स्टार डॉटर्स जान्हवी कपूर और न्यासा देवगन के साथ दिखने वाला ओरहान उर्फ 'ओरी' है कौन, पढ़ें पूरे डिटेल्स

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इस दौरान वे अपने अजीज दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ पार्टी एन्जॉय करती हुई देखी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन हैं ओरहान अवतरमणि
नई दिल्ली:

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इस दौरान वे अपने अजीज दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ पार्टी एन्जॉय करती हुई देखी गईं. वहीं दूसरी तरफ जान्हवी कपूर भी अक्सर ओरहान अवतरमणि के साथ स्पॉट होती हैं. ओरहान, जान्हवी के भी अच्छे दोस्त हैं. ओरी की आए दिन स्टार्स डॉटर के साथ फोटो देख फैन्स भी कंफ्यूज हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे न्यासा-जान्हवी में से किसके बॉयफ्रेंड हैं या फिर वे दोनों के सिर्फ अच्छे दोस्त ही हैं. ऐसे में आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर ओरहान अवतरमणि हैं कौन. 

कौन हैं ओरहान अवतरमणि?
बता दें कि ओरहान अवतरमणि बिजनेसमैन के बेटे हैं. वे स्टार किड्स के खास दोस्तों में शामिल हैं. ओरहान को अक्सर बड़े-बड़े सितारों के साथ देखा जाता है. ओरहान का निक नेम 'ओरी' है. सभी प्यार से उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. ओरहान को पार्टीज का शौक है और वे अक्सर बड़ी-बड़ी पार्टियों में नजर आते हैं. ओरहान अपने इंस्टा हैंडल पर अक्सर स्टार किड्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. उनकी और सारा अली खान की भी कई तस्वीरों को देखा जा चुका है. पहले खबर थी कि ओरी सारा अली खान को डेट कर रहे हैं. बाद में उनका नाम जान्हवी से जुड़ा और अब वे न्यासा के साथ नजर आ रहे हैं.

ओरहान अवतरमणि सोशल मीडिया एक्टिवस्ट और एक ट्रेन्ड एनिमेटर हैं. ओरी अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे कुछ बड़े ब्रांडों के साथ भी जुड़े रहे हैं. ओरी की सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी जान पहचान है. हाल ही में ओरहान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की इंगेजमेंट पार्टी में भी नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Khesari, Tejashwi और Lalu को Manoj Tiwari की ये सलाह | NDTV Powerplay | Polls