आज शादी के बंधन में बंधेगी आमिर खान की बेटी आइरा खान, जानें कौन और क्या करते हैं नुपूर शिखरे

कुछ समय पहले नुपूर और आइरा की सगाई के वक्त लोगों को इस रिश्ते के बारे में पता चला था. नुपूर बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं. उनके क्लाइंट में सुष्मिता सेन और आमिर खान जैसे सितारे शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Nupur Shikhare: कौन हैं आमिर खान के दामाद नुुुपूर शिखरे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के घर आज शहनाई बजने जा रही है. आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ सात फेरे लेकर नई जिंदगी शुरू करने जा रही हैं. आपको बता दें कि इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना की बेटी हैं. इरा कई सालों से नुपूर को डेट कर रही थीं और अब वो उनकी दुल्हन बनने जा रही है. ऐसे में खान परिवार में जश्न का माहौल है और परिवार नुपूर की अगवानी की तैयारी में जुटा है. आपको बता दें कि नुपूर शिखरे बॉलीवुड के जाने माने फिटनेस ट्रेनर हैं और वो कई हस्तियों को फिटनेस ट्रेनिंग दे चुके हैं. नुपूर और आइरा की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को भी दे चुके हैं ट्रेनिंग

कुछ समय पहले नुपूर और आइरा की सगाई के वक्त लोगों को इस रिश्ते के बारे में पता चला था. नुपूर बॉलीवुड के जाने माने सेलेब्रिटीज को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं. उनके क्लाइंट्स में सुष्मिता सेन और खुद आमिर खान जैसे कई सितारे शामिल हैं. आइरा और नुपूर की पहली मुलाकात भी फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान एक हुई थी जब आइरा फिटनेस ट्रेनिंग लेने नुपूर के पास गई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. नुपूर की जिंदगी की बात करें तो नुपूर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को हुआ था. नुपूर की मां एक डांस टीचर है और नुपूर का पूरा परिवार मुबंई में ही रहता है. नुपूर की मां चूंकि एक डांस टीचर हैं इसीलिए उनका भी डांस के लिए काफी जुनून देखा जाता है. नुपूर काफी अच्छे डांसर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर उनके डांस काफी देखे जाते हैं. 

Advertisement

टेनिस भी खेलते हैं नुपूर शिखरे    

फिटनेस को अपना करियर बनाने वाले नुपूर समय समय पर अपना इंस्टाग्राम अपडेट करते हैं और उनके ढेर सारे फॉलोअर उनको खूब प्यार करते हैं. इसके अलावा हॉबी की बात करें तो नुपूर टेनिस में भी अच्छा खास इंटरेस्ट रखते हैं. आपको बता दें कि नुपूर स्टेट लेवल का टेनिस खेल चुके हैं. अगर वो फिटनेस में करियर नहीं बनाते तो आज एक बड़े टेनिस प्लेयर होते. लेकिन उनकी फिटनेस और कद काठी इतनी जबरदस्त है कि उन्होंने फिटनेस को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. ये फैसला काफी शानदार निकला और आज नुपूर जाने माने सेलेब फिटनेस ट्रेनर के रूप में पहचान बना चुके हैं. आमिर खान ने अपनी फिटनेस के लिए भी नुपूर के साथ काफी ट्रेनिंग की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा