कौन है कल्कि 2898एडी के भगवान कृष्ण, जिन्होंने प्रभास-अमिताभ बच्चन की फिल्म में निभाया अहम किरदार

कल्कि 2898 एडी में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर साउथ के वर्सेटाइल अभिनेताओं की लिस्ट में गिने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं कल्कि 2898एडी के भगवान श्रीकृष्ण
नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी उन फिल्मों में से एक है, जिन्हें देखने के लिए फैंस रिलीज के कई समय पहले से एक्साइटेड थे. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन 95 करोड़ तक भारत में पहुंच गया है. जबकि कैमियो तो इस बिग बजट मूवी में भर भर के देखने को मिले हैं. फिर चाहे वह एक्टर दुलकर सलमान हों या विजय देवरकोंड. इसी बीच जिस सीन की हर तरफ चर्चा है वह भगवान कृष्ण की है, जिसकी झलक फिल्म में देखने को मिली. लेकिन फैंस नहीं पहचान पाए कि आखिर यह एक्टर है कौन. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन हैं कल्कि 2898एडी के भगवान कृष्ण. 

यह और कोई नहीं बल्कि साउथ के वर्सेटाइल एक्टर कृष्ण कुमार बालाशुभ्रमणियम हैं, जिन्हें केके के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है. उन्होंने सुराराई पोत्तरू जैसी फिल्म में काम किया है, जिन्होंने भगवान कृष्ण के रोल में जान डाल दी है. इस बात का खुलासा करते हुए एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने सीन की झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा,  यह एक सम्मान है एपिक फिल्म की ओपनिंग करना और ऐसा स्पेशल कैरेक्टर निभाना. धन्य हूं. 

गौरतलब है कि कल्कि 2898 एडी की एक खास बात है कि यह महाभारत के सीन्स का चित्रण है, जो फिल्म को एक विस्तृत पृष्ठभूमि देती है. एक महत्वपूर्ण रहस्योद्घाटन के साथ अश्वत्थामा के श्राप की मूल कहानी को दिखाती है, जो प्राचीन पौराणिक कथाओं और भविष्य की कहानी कहने के बीच एक कथात्मक पुल बनाती है. महाभारत के जिन पात्रों का खुलासा हुआ है, उनमें अश्वत्थामा के रोल में अमिताभ बच्चन और उत्तरा के रोल में मालविका नायर नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में विजय देवरकोंडा को अर्जुन के रूप में कैमियो करते दिख रहे हैं. जबकि दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने भी फिल्म में कैमियो किया है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी