मिलिए KGF2 के एक्टर यश की वाइफ राधिका पंडित से, सालों तक छुपा कर रखा रिश्ता और यूं की शादी

केजीएफ-2 के एक्टर यश की पत्नी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. जानिए किस तरह से हुई थी उनकी रॉकी से मुलाकात और फिर कैसे बंधे शादी के बंधन में.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजीएफ-2 एक्टर यश की वाइफ राधिका पंडित
नई दिल्ली:

साउथ एक्टर यश अपनी हालिया रिलीज फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 की सफलता के बाद अपनी फैमिली के साथ  क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. यश की पत्नी राधिका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें खूबसूरत लोकेशन के बीच उनके रोमांटिक पलों की झलक दिख रही है. पोस्ट में दिख रहा है कि यश अपनी वाइफ से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक फोटो में वह वाइफ के चीक्स पर किस करते हुए दिख रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी स्माइल करती हुई दिख रही हैं. 

बता दें कि यश की वाइफ राधिका पंडित भी एक एक्ट्रेस हैं. वह टेलीविजन और फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. उऩ्हें खास तौर पर टीवी शो नन्दगोकुल और सुमनगली  के लिए जाना जाता है. फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की शुरूआत फिल्म मोग्गिना मनसू (2008) से की थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. उन्हें साउथ का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है.  

 पर्सनल लाइफ की बात करें तो राधिका की मुलाक़ात यश से पहली बार 2007 में नन्दगोकुल नाम के शो के सेट पर हुई थी. कुछ फिल्मों में काम करने के बाद से वे दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन अपने रिश्ते  को उन्होंने सालों तक दुनिया से छुपा कर रखा और मीडिया में आने से भी बचते रहे.

बाद में अगस्त 2016 में उन्होंने सगाई कर ली और दिसंबर में बैंगलोर में दोस्तों और  परिवार के बीच शादी कर ली.  2018 में उनकी एक बेटी भी हुई. शादी से पहले राधिका ने यश के यशो मर्गा फ़ाउंडेशन के लिए भी काम किया, जिसे यश ने किसानों और मजदूरों की सहायता के लिए शुरू किया था. 

Advertisement

इसे भी देखें :आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक