कौन हैं जसवंत सिंह खालरा, जिनके दर्द को अमर सिंह चमकीला के बाद दिखाएंगे दिलजीत दोसांझ, CBFC ने दिए मूवी में 120 कट के निर्देश

एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब '95’ के साथ तैयार हैं, जिसमें वह अमर सिंह चमकीला के बाद जसवंत सिंह खालरा का दर्द पर्दे पर बयां करते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत सिंह अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे जसवंत सिंह खालरा का किरदार
नई दिल्ली:

एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘पंजाब '95' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में अभिनेता घायल नजर आ रहे हैं. 120 कट के साथ फिल्म बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होगी. एक्टर फैंस के साथ अपने लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते रहते हैं. फिर वह पोस्ट उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट ‘दिल लुमिनाटी' से संबंधित हो निजी पोस्ट हो या उनके आगामी फिल्म-गानों से संबंधित हो. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ‘पंजाब 95' से कई तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक दिखाया. 

मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के सेट से ली गई तस्वीरों को साझा करते हुए दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95.” शेयर की गई तीन तस्वीरों में से पहली में घायल दिलजीत दोसांझ एक साधारण कुर्ता और पगड़ी पहने, छोटे से कमरे की कच्ची फर्श पर बैठे नजर आए. दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा खून से लथपथ और चोटिल दिखाई दिया. तीसरी तस्वीर में दोसांझ दो बच्चों के साथ पोज देते नजर आए.

Advertisement

कौन थे जसवंत सिंह खालरा

जसवंत सिंह खालरा ने पंजाब के अमृतसर में एक बैंक के निदेशक थे. पंजाब में उग्रवाद के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा हजारों युवा सिखों की हत्या और दाह संस्कार का एक रिसर्च में खुलासा किया थ.जानकारी के अनुसार इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था. उनकी मौत आज तक रहस्य बनी हुई है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने ‘पंजाब 95' के निर्माताओं को फिल्म में 120 कट करने का निर्देश दिया था. जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं. फिल्म के निर्देशक हनी त्रेहान हैं. दिलजीत दोसांझ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जो जसवंत सिंह खालरा की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: Pappu Yadav ने बुलाया 'बिहार बंद' Owaisi और Chandrashekhar Azad का भी समर्थन