आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 में बीते दिन भारत बनाम पाकिस्तान का रोमांचक मैच देखने को मिला. जहां बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इस मैच का लुत्फ उठाने दुबई पहुंचे. इनमें विवेक ओबरॉय, उर्वशी रौतेला, चिरंजीवी और पुष्पा 2 डायरेक्टर सुकुमार का नाम शामिल है. लेकिन जिस सेलेब्रिटी ने फैंस का ध्यान खींचा वो थीं जैस्मीन वालिया, जिनके साथ हार्दिक पांड्या के लिंकअप की खबरें बीते दिनों सुर्खियों में थी. वहीं जब वह मैच का हिस्सा बनीं तो फैंस का अटेंशन क्रिकेटर की रुमर्ड गर्लफ्रेंड पर चला गया.
जैस्मिन वालिया मैच के दौरान वाइट कलर की ड्रैस पहने नजर आईं. वहीं उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मैच के दौरान वह इंडियन टीम को चीयर करते हुए नजर आईं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हार्दिया पांड्या और जैस्मीन वालिया ने अभी अपना रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है. लेकिन नताशा स्तांकोविक से तलाक के कुछ हफ्तों बाद ग्रीस की एक जैसी वेकेशन फोटोज से फैंस ने दोनों को लिंक करना शुरू कर दिया है.
कौन हैं जैस्मीन वालिया
वीकिपीडिया के अनुसार, 29 वर्षीय जैस्मीन वालिया भारतीय मूल की एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन सेलेब्रिटी हैं. उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में गाने जारी किए हैं. 2017 में, जैक नाइट के साथ उनका सिंगल "बॉम डिग्गी" बीबीसी एशियाई नेटवर्क के आधिकारिक एशियाई संगीत चार्ट पर नंबर वन पर पहुंच गया था. अभी में इसका कम्बाइन्ड स्ट्रीम 424 मिलियन से अधिक है.
जैस्मीन वालिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 711K फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दुबई पहुंचने पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह वाइट कलर की खूबसूरत ड्रैस में पोज देती हुई नजर आई थीं.