सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में सनी का जाट अवतार दिख रहा है. जाट ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन दो दिनों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को जाट बेहद पसंद आ रही है. थिएटर्स तालियों और सीटियों से गूंज रहे हैं. गदर 2 के बाद सनी ने जाट से पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में सिर्फ सनी के धाकड़ रोल ही नहीं बल्कि इसके विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) और लेडी विलेन (रेजिना कैसेंड्रा) ने अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है.
कौन हैं जाट की लेडी विलेन?
फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन किरदार राणतुंगा की पत्नी भारती के रोल में हैं. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा कर रखी है और वो मिनट-मिनट में लोगों को मार काट कर खून बहा देते हैं. जब लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, थिएटर्स दर्शकों के शोर से गूंज उठता है. रेजिना के बारे में बता दें, वह कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही देखा गया है. रेजिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल से की थी.
रेजिना कैसेंड्रा की खास फिल्में
साल 2012 में रेजिना को तेलुगू फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली. फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी अदायगी के लिए उन्हें सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर और पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम एक्ट्रेस की खास फिल्में हैं. रेजिना बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भीड़ जमा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.