कौन हैं हनी सिंह की एक्स वाइफ शालिनी तलवार?, अभिषेक बच्चन संग कर चुकी हैं काम, इस वजह से टूटी थी शादी

हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी टूटने की असली वजह के बारे में बताया है, जिस पर हर किसी को ध्यान देने की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए कौन हैं हनी सिंह की एक्स वाइफ शालिनी तलवार
नई दिल्ली:

Who is Honey Singh Ex Wife: इंडिया के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह की हाल ही में डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह- फेमस' रिलीज हुई है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री में सिंगर और रैपर के संघर्ष से लेकर कामयाबी तक और बर्बादी से लेकर बिखरती पर्सनल लाइफ तक के बारे में जानने को मिल रहा है. डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने अपने बीमारी बाइपोलर डिसऑर्डर के बारे में भी बताया है. साथ ही बताया है कि इस बीमारी में उन्होंने कैसे निजात पाई और घरवालों ने कितना सपोर्ट किया. लेकिन हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में पूर्व पत्नी शालिनी तलवार के बारे में कुछ नहीं बताया.

कौन हैं हनी सिंह की पूर्व पत्नी?

शालिनी तलवार साल 1987 में दिल्ली में पैदा हुईं. शालिनी ने पंजाबी बाग के गुरु नानक पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी. इसके बाद शालिनी ने मॉडलिंग में आने का फैसला लिया. शालिनी ने साल 2004 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन में काम किया. वहीं, हनी सिंह की शालिनी से पहली मुलाकात दिल्ली के कर्मपुरा में हुई. यहां दोनों एक ही ट्यूशन में पढ़ने आते थे. हनी और शालिनी की नजदीकी बढ़ती रही और 23 जनवरी 2011 को दोनों ने सिख रीति-रिवाज से शादी रचा ली. बता दें, हनी सिंह ने कई सालों तक अपनी शादी को छिपाकर रखा था. वहीं, हनी सिंह जब म्यूजिक रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार के जज बने तो उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी का जिक्र किया था.

11 साल बाद टूटा रिश्ता

साल 2022 में हनी और शालिनी ने तलाक के लिए कदम उठाया. हनी सिंह की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और हनीमून पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. शालिनी ने ससुरालवालों पर उसके साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था. वहीं, हनी सिंह ने शालिनी के सभी आरोपों के झूठा और निराधार बताया था. रिपोर्ट्स की मानें, हनी सिंह को शालिनी को 1 करोड़ रुपये एलिमनी देनी पड़ी थी. वहीं, साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया. हनी सिंह ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में पत्नी पर कम और काम पर ज्यादा फोकस करने की वजह से उनकी मैरिड लाइफ पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood: Box Office पर इतिहास बना रही Chhaava, क्या है Film की सफलता की वजह? | Democrazy
Topics mentioned in this article