कौन हैं गहना वशिष्ठ ? अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चर्चा में आया ये नाम

गहना वशिष्ठ ने इस मुद्दे पर अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. इसके अलावा अनुराग कश्यप पर इंदौर में भी शिकायत दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं गहना वशिष्ठ?
Social Media
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों को लेकर बयान पर हर रोज नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इस पर रोज कमेंट्स और बयान आ रहे हैं. अब इस उमड़ते विवाद पर एक नया अपडेट आया है. हाल ही में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने इस मुद्दे पर अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. इसके अलावा अनुराग कश्यप पर इंदौर में भी शिकायत दर्ज हुई है. गहना पुलिस स्टेशन के बाहर एफआईआर हाथ में पकड़े हुए नजर आई और उन्होंने अनुराग के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर. 

कौन हैं गहना वशिष्ठ ?  

गहना वशिष्ठ एक एक्ट्रेस, मॉडल और वेब सीरीज आर्टिस्ट हैं. उनका असली नाम वंदना तिवारी है. वे मुख्य रूप से ALT Balaji और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बोल्ड वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं, जैसे गंदी बात, डर्टी पॉलिटिक्स. गहना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कुछ टीवी एडवर्टाइजमेन्टस और शो में भी नजर आईं. बाद में उन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज की ओर रुख किया. 

गहना विवादों से तब घिरी जब 2021 में उन्हें मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वे केवल बोल्ड कंटेंट बनाती हैं, पोर्न नहीं. दिसम्बर 2024 में गहना पर एडल्ट कंटेंट बनाने से जुड़े मनी लॉड्रिंग के आरोप में ईडी ने पूछताछ की थी.
बात दें कि अनुराग कश्यप के कंट्रोवर्शियल बयान पर मनोज मुंतशिर का भी काउन्टर बयान आया था और अब अनुराग ने इसपर माफी भी मांगी है.

क्या है मामला ?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी आलोचना की. 

Featured Video Of The Day
छठ पूजा की असली कहानी क्या है? | जानिए Chhath Vrat Ki Katha और महत्व