कौन है गीतू मोहनदास, जो रह चुकीं हैं एक्ट्रेस, अब करने जा रहीं सुपरस्टार यश की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर टॉक्सिक

सुपरस्टार यश के बर्थडे पर रिलीज हुए टॉक्सिक के टीजर की चर्चा के बीच फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी सुर्खियों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यश की टॉक्सिक को डायरेक्ट कर रही हैं गीतू मोहनदास
नई दिल्ली:

सुपरस्टार यश के बर्थडे के खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है. फिल्म में ताबड़तोड़ एक्शन के अलावा एक्टर का डैशिंग अवतार देख फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते टॉक्सिक का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा है. हालांकि जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वह हैं फिल्म की डायरेक्टर गीतू मोहनदास, जो एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इतना ही नहीं वह अपनी परफॉर्मेंस के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड द्वारा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का भी खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 

कौन हैं टॉक्सिक की डायरेक्टर गीतू मोहनदास

टॉक्सिक की निर्देशक गीतू मोहनदास एक पूर्व एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. 14 फरवरी, 1981 को केरल के कन्नूर में गायत्री मोहनदास के रूप में जन्मी गीतू ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने अपनी चौथी फिल्म, ओन्नू मुथल पूज्यम वारे (1986) के दौरान स्क्रीन पर नाम गीतू रखा. इतना ही नहीं उन्होंने मोहनलाल के साथ स्क्रीन भी शेयर की थी. तब वह सिर्फ पांच साल की थीं. 

Advertisement

जवान होने पर उनकी पहली फिल्म लाइफ इज ब्यूटीफुल थी, जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल में नजर आए थे. पिछले कुछ साल में गीतू श्यामाप्रसाद द्वारा निर्देशित थेंकासी पट्टनम, वल्कनडी और अकाले जैसी मलयालम फिल्मों का वह हिस्सा रहीं. अकाले में उनकी भूमिका ने उन्हें मलयालम में बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. जबकि अपनी बतौर एक्ट्रेस उनकी आखिरी फिल्म नम्मल थम्मिल (2009) थी, जिसके बाद गीतू ने 2009 में अपने स्वयं के बैनर अनप्लग्ड के तहत निर्मित अपनी शॉर्ट फिल्म केल्कुन्नुंडो के साथ निर्देशन में कदम रखा.

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म का प्रीमियर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में हुआ, जिसने बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते और भारत में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी हासिल किया. इसका प्रभावशाली इतना रहा कि 2014 में 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए केरल राज्य के पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में इसे शामिल किया गया.

Advertisement

2013 में, गीतू ने बतौर निर्देशक फीचर फिल्म में अपनी शुरुआत की, जिसमें गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्टिंग किया. इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी तारीफ मिली, जिसने बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते. यह 87वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म सीरीज में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी, हालांकि यह शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. इसके अलावा उनकी दूसरी फीचर फिल्म, मूथन (द एल्डर वन) ने उनकी सफलता का सिलसिला जारी रखा, जिसके लिए उन्हें 2016 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल फिल्ममेकर अवार्ड मिला. वहीं अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का बेसब्री से इंतजार है, जो 10 अप्रैल  2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 

Featured Video Of The Day
March तक 6 करोड़ किसान ID बनाने का लक्ष्य, जानिए कैसे होगा लाभ | NDTV India | Farmers