कौन हैं बोनी कपूर-श्रीदेवी के होने वाले दामाद रोहन ठक्कर? करण जौहर से है कनेक्शन, जानें कितनी है नेट वर्थ

हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर बोनी कपूर के होने वाले दामाद रोहन ठक्कर कौन हैं. आप भी ये जानना चाहते हैं कि अंशुला आखिर किसको अपना दिल दे बैठी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानिए कौन हैं रोहन ठक्कर, जिनसे शादी करने जा रहीं बोनी कपूर की बेटी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड टाइमलाइन पर एक नई प्रेम कहानी की एंट्री हो गई है. इसकी शुरुआत 1:15 बजे की बातचीत, तीन साल के रोमांस और न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में प्रपोजल के साथ हुई. जब अर्जुन कपूर की बहन और बोनी कपूर बेटी अंशुला कपूर ने न्यूयॉर्क सेंट्रल पार्क से फेयरीटेल जैसे प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की. अब हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर बोनी कपूर के होने वाले दामाद रोहन ठक्कर कौन हैं. आप भी ये जानना चाहते हैं कि अंशुला आखिर किसको अपना दिल दे बैठी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं.

कौन हैं रोहन ठक्कर?

15 नवंबर 1993 को जन्मे रोहन एक हिंदू परिवार में पले-बढ़े है. उन्होंने पुणे के FLAME यूनिवर्सिटी से एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है. 2013 तक वे लॉस एंजिल्स में थे और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में स्क्रीनप्ले राइटिंग में एमएफए पूरा किया.

रोहन ठक्कर का करियर

रोहन ठक्कर ने भारत में सोशल मीडिया मार्केटर और कॉपीराइटिंग असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया. जल्द ही उन्होंने स्क्रीनप्ले राइटिंग करनी शुरू कर दी. द नोवेलिस्ट (2016), नेवर टू लेट (2016) और निंबस (2018) जैसी शॉर्ट फिल्मों में उनका नाम लेखक या स्क्रिप्ट सुपरवाइजर के रूप में दर्ज है.

Advertisement

वर्तमान में रोहन करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट के साथ एक फ्रीलांस राइटर के रूप में जुड़े हुए हैं. विज्ञापन और डिजिटल मीडिया की बैकग्राउंड के साथ, उन्होंने मनोरंजन उगद्योग में कदम रखा.

Advertisement

रोहन ठक्कर की नेटवर्थ

वेबसाइट Right Rasta  के अनुसार, रोहन ठक्कर की कुल संपत्ति $1 मिलियन (85,000,000 रुपये) से अधिक है, जो ये दिखाती है कि एक स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में उन्होंने कितना कुछ हासिल किया है और वह किस तरह आगे बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement

इस बीच, अंशुला हाल ही में करण जौहर के होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो द ट्रैटर्स में नजर आईं. वह फैनकाइंड नामक प्लेटफॉर्म भी चलाती हैं. शो में उनकी उपस्थिति ने सुर्खियां बटोरीं और दिलचस्प बात यह है कि उनकी चाची महीप कपूर भी इस शो की प्रतिभागी थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case के बाद Nitish Kumar निशाने पर लेकिन क्या Congress कर रही उनका बचाव?