कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल के रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत, जो फिनाले में एक्ट्रेस को करते दिखे सपोर्ट

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Maqbool rumored boyfriend Srikanth Details: सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस दौरान उनके साथ रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत भी नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 विनर सना मकबूल के रुमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Maqbool rumored boyfriend Srikanth Details: सना मकबूल ने नेजी को टॉप 2 में हराकर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो में उनकी नेजी के साथ दोस्ती को लेकर काफी चर्चा देखने को मिली. वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने तो उनकी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस का एक रुमर्ड बॉयफ्रेंड हैं, जो फिनाले में उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए थे. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी जीत की खुशी में तस्वीरें शेयर की थीं और खूब प्यार लुटाया था. 

खबरों की मानें तो सना मकबूल एक बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी को डेट कर रही हैं, जिनके साथ उन्हें कई बार स्पॉट किया गया. वहीं उनके साथ शादी की खबरें चर्चा में हैं.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि श्रीकांत वैल्यू लीफ के फाउंडर हैं. यह एक प्रमुख कंपनी है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान के लिए जानी जाती है. हालांकि उनके नेटवर्थ की जानकारी अबतक सामने नहीं आई है. लेकिन फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि फिनाले से पहले बिग बॉस ओटीटी 3 पार्टी में कई सिंगर्स ने परफॉर्म किया था जिसमें शिबानी कश्यप, निकिता गांधी, मीत ब्रदर्स, संजू राठौड़ और नकाश अजीज जैसे आर्टिस्ट का नाम शामिल है. वहीं जब मीत ब्रदर्स ने परफॉर्म किया तो सना मकबूल खुश नजर आई और उन्होंने कहा कि वह उन्हें शादी में परफॉर्म करने के लिए कहेंगी. इसके बाद फैंस कयास लगाते नजर आए कि एक्ट्रेस जल्द शादी करेंगी. इतना ही नहीं अरमान मलिक ने उनकी शादी में शामिल होने की बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway: 20 मिनट में Delhi से गुरुग्राम, AI से समझिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पूरा रूट