कौन है सुनील शेट्टी के बेटे के दिल पर राज करने वाली तान्या श्रॉफ, खूबसूरती में ननद अथिया को देती हैं कड़ी टक्कर

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने केएल राहुल संग सात फेरे लिए. वहीं अब एक्टर के बेटे का नाम तान्या श्रॉफ के साथ जोड़ा जा रहा है. वो अथिया शेट्टी और राहुल शेट्टी की शादी में भी शिरकत करने पहुंची थीं. ऐसे में तान्या श्रॉफ है कौन? कैसी दिखती है? यह हम आपको बताते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अहान शेट्टी के साथ कई बार स्पॉट हुई हैं तान्या श्रॉफ
नई दिल्ली:

'तड़प' और 'आरएक्स 100' जैसी फिल्म में नजर आ चुके सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों खूब चर्चा में है और उनके चर्चा में रहने की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका रिलेशनशिप हैं. दरअसल, सुनील शेट्टी के बेटे के लिंक अप की खबर तान्या श्रॉफ के साथ जोड़ी जा रही हैं. वह अथिया शेट्टी और राहुल शेट्टी की शादी में भी शिरकत करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थीं. ऐसे में तान्या श्रॉफ है कौन? कैसी दिखती है? आइए हम आपको बताते हैं.

तान्या श्रॉफ मशहूर बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी हैं. उन्होंने फैशन कॉलेज ऑफ लंदन से पढ़ाई की है. हाल ही में तानिया श्रॉफ की तस्वीरें अथिया शेट्टी की शादी के दौरान काफी सादा वायरल हुई थीं. 

इंस्टाग्राम पर तान्या श्रॉफ की फैन फॉलोइंग भी गजब की है, उन्हें 272K यूजर्स फॉलो करते हैं, जिनके लिए तान्या अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसे तान्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह खूबसूरत सा मल्टी कलर लहंगा पहनी नजर आ रही हैं. अपने बालों में टाइट चोटी बनाकर माथे पर मांग टीका लगाया हैं. यह तस्वीर शायद अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के दौरान की है. इस पर अथिया-राहुल के अलावा सुनील शेट्टी ने भी लव इमोजी शेयर की हैं. वहीं उनके फॉलोअर्स को यह फोटो काफी पसंद आ रही है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah