कौन है पंकित गोयल? जो बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के घर का वास्तु करते हैं, फिर बताते हैं ऐसा उपाय, हिट हो जाती है फिल्में

आजकल हर कोई अपने घर और ऑफिस में सुख-शांति और तरक्की चाहता है. इसके लिए लोग वास्तु शास्त्र का सहारा लेते हैं, और अब बॉलीवुड के सितारे भी इसका पालन करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन है आचार्य पंकित गोयल? जो करते हैं बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के घर का वास्तु
नई दिल्ली:

आजकल हर कोई अपने घर और ऑफिस में सुख-शांति और तरक्की चाहता है. इसके लिए लोग वास्तु शास्त्र का सहारा लेते हैं, और अब बॉलीवुड के सितारे भी इसका पालन करने लगे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सितारे किसके पास जाते हैं जब उन्हें अपने घर या ऑफिस का वास्तु सही करना होता है? जवाब है, आचार्य पंकित गोयल.

आचार्य पंकित गोयल का जादू  
आचार्य पंकित गोयल सिर्फ एक वास्तु शास्त्री नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जिनकी सलाह से बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे अपने घर और ऑफिस की दिशा को सही करते हैं. अरबाज़ खान और मीका सिंह जैसे सितारे उनके पास आते हैं, और उनकी सलाह से न सिर्फ उनके घरों में शांति आती है, बल्कि उनके कारोबार में भी तरक्की होती है.

आचार्य पंकित गोयल का मानना है कि वास्तु शास्त्र में कुछ खास ताकत होती है, जो न सिर्फ घरों को शांतिपूर्ण बनाती है, बल्कि यह व्यापार और फिल्मों में भी सफलता दिलाने में मदद करती है. यही वजह है कि वह अपने क्लाइंट्स को न केवल घर के वास्तु के बारे में बताते हैं, बल्कि फिल्म की सफलता के लिए भी कुछ खास उपाय सुझाते हैं. 

Advertisement

कैसे बदलते हैं सितारों का भाग्य?  
आचार्य पंकित गोयल के पास बॉलीवुड के कई सितारे आते हैं, जिनके जीवन में कोई न कोई समस्या चल रही होती है. आचार्य पंकित उन्हें वास्तु के माध्यम से समाधान बताते हैं. उन्होंने कई फिल्मों के हिट होने के लिए भी वास्तु उपाय दिए हैं, जो बाद में सही साबित हुए. उनका मानना है कि सही दिशा, सही रंग, और सही स्थान पर रखी गई वस्तुएं किसी भी व्यक्ति की किस्मत बदल सकती हैं.

Advertisement

आचार्य पंकित गोयल की शुरुआत  
राजस्थान के सूरतगढ़ के रहने वाले आचार्य पंकित गोयल की कहानी भी काफी प्रेरणादायक है. उन्होंने ग्राफिक्स डिजाइनिंग और 3डी एनीमेशन में डिग्री ली थी, लेकिन वह अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे. एक दिन, उन्होंने वास्तु शास्त्र को गहराई से पढ़ा और लोगों की मदद करने का मन बनाया. आज वह बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद वास्तु शास्त्रियों में से एक हैं.  

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं क्लाइंट 
आचार्य पंकित गोयल सिर्फ एक वास्तुकार ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा भी हैं। वह लोगों को वास्तु शास्त्र के बारे में जागरूक करने के लिए फ्री वास्तु कोर्स भी कराते हैं। उनका मानना है कि वास्तु शास्त्र सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन में सुधार लाने के लिए है।  आचार्य पंकित गोयल का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ बॉलीवुड सितारों तक सीमित नहीं है। वह आम लोगों की भी मदद करते हैं, ताकि उनका जीवन भी खुशहाल हो सके। उन्होंने कई व्यापारियों, उद्योगपतियों, और आम परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Kanwar Yatra | Bihar Voter List | Marathi vs Hindi | Radhika Murder Case | Weather
Topics mentioned in this article