इधर IPL में प्रीति जिंटा की टीम जीती, उधर सलमान खान का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

आईपीएल 2025 के दौरान महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को हुए रोमांचक मैच के बाद पंजाब किंग्स के फैंस सातवें आसमान पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इधर IPL में  प्रीति जिंटा की टीम जीती, उधर सलमान खान का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
सलमान खान ने ट्विट किया था, “ज़िंटा की टीम जीत गई क्या?”
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को हुए रोमांचक मैच के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के फैंस सातवें आसमान पर हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम ने सुपरस्टार शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़  मैच में 16 रनों से जोरदार वापसी की. उनकी जीत के बाद  सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का आइकॉनिक  ट्वीट वायरल हो गया, जो उन्होंने 2014 में किया था. 

सलमान खान ने ट्विट किया था, “ज़िंटा की टीम जीत गई क्या?” इसे फिर से पोस्ट किया जा रहा है. इसे शेयर करने के साथ चुलबुल पांडे का सिग्नेचर हुक स्टेप का GIF जोड़ा गया है. साथ ही लिखा था, “ओह्ह यस.” इतना ही नहीं उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपनी रोमांचक जीत पर एक शानदार मीम भी शेयर किया. यह विद्या बालन की मिस्ट्री फिल्म कहानी का एक आइकॉनिक सीन था.

Advertisement

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट लिए . इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने लायक था. मार्को जेनसन ने भी अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट लिए. जीत के बाद टीम की मालकिन को युजी और अन्य लोगों को गले लगाते हुए देखा गया. अपने चैंपियन के लिए चीयर करते हुए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. वह खुशी से उछलती हुई दिखीं.

Advertisement

मैच के लिए प्रीति ने एकसलवार सूट पहना था.इस बीच, शाहरुख के फैंस के लिए यह एक दुखद दिन था. केकेआर को उस समय चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा जब टीम दो विकेट पर 60 रन से गिरकर 95 रन पर ऑल आउट हो गई.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale