एक्ट्रेस खिंचवा रही थी फोटो तो बीच में धोती पकड़ कर भागते दिखे सैफ अली खान, वीडियो हुआ वायरल तो लोगों की छूटी हंसी

देवरा पार्ट 1 के विलेन सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इवेंट में धोती पकड़कर भागते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सैफ अली खान का धोती पकड़कर भागते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सैफ अली खान, जो इन दिनों जूनियर एनटीआर के साथ देवरा को लेकर चर्चा नजर आ रहे हैं. वह हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए, जिसमें उनके लुक ने काफी ध्यान खींचा. लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह उनके अचानक धोती पकड़ने का क्लिप था, जिसे देखकर फैंस की हंसी छूटती हुई दिख रही है. दरअसल, एक इवेंट का क्लिप सामने आया है, जिसमें एक एक्ट्रेस पैपराजी को पोज दे रही थी. तभी सैफ अली खान भागते हुए बीच से निकलते हुए नजर आते हैं. इसे देखकर इंटरनेट यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

लुक की बात करें तो नीले कुर्ते और सफेद धोती में पोनीटेल बनाए सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में वह धोती पकड़कर अपनी कार की ओर तेजी से भागते हुए दिख रहे हैं. जबकि उनके चेहरे पर शरारत भरी मुस्कान देखने को मिल रही है. 

Advertisement

वीडियो के सामने आते ही लोगों ने रिएक्शन देना शुरू किया है. एक यूजर ने लिखा, उन्हें बाथरूम जाना होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, इतनी जल्दी क्या है. जबकि अन्य यूजर्स हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की लास्ट फिल्म देवरा पार्ट 1 है, जो 27 सितंबर को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में वह नेगेटिव रोल में दिख रहे हैं. जबकि हीरो जूनियर एनटीआर हैं, जो डबल रोल में हैं. वहीं जान्हवी कपूर भी अहम किरदार में हैं. फिल्म ने भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ की ओर बढ़ रहा है. फिल्म का बजट 350 करोड़ तक का कहा जा रहा है.    
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag