WWE के रिंग में द ग्रेट खली को लगता था किस रेस्लर से डर? इस पहलवान को पीटना रह गया अधूरा सपना

WWE में द ग्रेट खली का सिक्का चलता था. लेकिन आप जानते हैं WWE के एक मशहूर रेस्लर को पीटना द ग्रेट खली का ख्वाब ही रह गया. जानते हैं इस एक्टर का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WWE में द ग्रेट खली को लगता था किससे डर?
नई दिल्ली:

द ग्रेट खली ने WWE की रिंग में खूब कहर बरपाया है. इस खेल में बरसों हाथ आजमाने के बाद अब द ग्रेट खली एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रिंग में अपने अपोनेंट की खूब धुनाई की है. लेकिन WWE का एक ऐसा भी रेसलर है जिससे लड़ने की  द ग्रेट खली की तमन्ना आज भी अधूरी है. एनडीटीवी ने द ग्रेट खली से खास बातचीत की.  जिसमें उन्होंने बताया कि वो कौन रेस्लर था जिसके साथ रिंग में द ग्रेट खली दो-दो हाथ करना चाहते थे. इसके अलाव भी द ग्रेट खली ने अपनी निजी पसंद, ना पसंद और फिल्मों में काम करने पर बातचीत की.

इस रेसलर से लड़ने की थी ख्वाहिश

द ग्रेट खली से एनडीटीवी ने पूछा कि WWE का कोई ऐसा पहलवान जिससे लड़ने की ख्वाहिश रह गई हो. इसके जवाब में द ग्रेट खली ने कहा कि वो द रॉक से लड़ना चाहते थे. हालांकि ये हो नहीं सका. लेकिन, सब को पीटने वाला द ग्रेट खली क्या किसी रेसलर से डरता भी था. इस सवाल के जवाब में द ग्रेट खली ने कहा कि ऐसा कोई नहीं था. जिससे उन्हें डर लगता हो. उनका मुकाबला सबके साथ जबरदस्त ही रहा है.

Advertisement
Advertisement

खाने में पसंद ना पसंद

WWE के रिंग में रेस्लर्स की खटिया खड़ी कर देने वाला द ग्रेट खली खुद क्या खाता है. क्या कोई ऐसी सब्जी या फूड है जो द ग्रेट खली को पसंद न हो. इस सवाल के जवाब में द ग्रेट खली कुछ देर सोच में पड़ जाते हैं. उसके बाद जवाब देते हैं कि ऐसा तो कोई खाना नहीं है. जो उन्हें पसंद न हो. वो वेज भी खाते हैं और नॉन वेज भी खाते हैं. टिंडा हो या बेंगन हो या लौकी वो हर तरह की सब्जी खाते हैं.

Advertisement
Advertisement

कैसी हीरोइन के साथ फिल्म करने की चाहत?

WWE के दुनियाभर के कई बड़े रेसलर्स फिल्मी दुनिया में भी किस्मत आजमा रहे हैं. द रॉक और विन डीजल का नाम भी उनमें शामिल है. उनकी तरह द ग्रेट खली फिल्मों में किसी हीरोइन के साथ काम करना चाहेंगे. इसका उन्होंने बहुत ही फनी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी तो कोई हीरोइन तैयार ही नहीं हो रही. जब भी कोई हीरोइन उनके साथ काम करने को तैयार होगी. वो उसी के साथ काम कर लेंगे.

Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Rohit Sharma खुद प्रेस कांफ़्रेंस के लिए क्यों नहीं आए? | NDTV India
Topics mentioned in this article