सलमान खान की प्लेलिस्ट में है कौन सा गाना, भाईजान ने खुद फैंस से कर दिया शेयर 

सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनकी प्लेलिस्ट में कौन सा गाना एड है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यह बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम, श्रेया घोषाल, शान या अरिजीत सिंह होंगे तो यह गलत जवाब है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने सुनाया अपनी प्लेलिस्ट का गाना
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनकी प्लेलिस्ट में कौन सा गाना एड है. सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी पोती जनाई के गाने ‘केंदी है' को सुनती नजर आईं. वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "आशा जी आप बहुत प्यारी हैं और यह बहुत प्यारा है. बधाई हो, जनाई ‘केंदी है' पहले से ही मेरी प्लेलिस्ट में है."

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.  ‘सिकंदर' का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो आमिर खान स्टारर ‘गजनी' जैसी फिल्म बना चुके हैं. ‘सिकंदर' में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं.

Add image caption here

साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘किक' के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एक बार फिर से ‘सिकंदर' के साथ सिनेमाघरों में नजर आएगी. सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 18' के बारे में बता दें, 20 जनवरी को स्टार ने करणवीर को विजेता के रूप में घोषित किया था.

Advertisement

सलमान खान के शो में करण और विवियन के साथ रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह ने सीजन में टॉप 6 दावेदारों में जगह बनाई थी. लोकप्रिय रियलिटी शो में शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा, शहजादा धामी, निर्रा बनर्जी, हेमा शर्मा और गुणरतन समेत कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha