90s में सलमान खान के साथ हिट फिल्म दे चुकी है ये एक्ट्रेस, जानें आज कहां है 'साथिया ये तूने क्या किया' फेम एक्ट्रेस

90 के दशक की शुरुआत में सलमान खान ने फिल्म लव में बतौर एक्टर काम किया था. इस फिल्म की एक्ट्रेस रेवती थी, जो साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में आई थीं. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं सॉन्ग 'साथिया ये तूने क्या किया' फेम एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान के साथ फिल्म कर फेमस हुई थी यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'टाइगर' सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस ने काम किया है. 1990 के दशक में सलमान खान ने एक के बाद एक फिल्में की थीं और उनकी हर फिल्म में नई एक्ट्रेस देखने को मिलती थी. 1990 के दशक में सलमान खान अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और इस दशक में भाईजान ने कई हिट फिल्में भी दी थी, जिसमें साजन और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में सलमान खान ने फिल्म लव में बतौर एक्टर काम किया था. इस फिल्म की एक्ट्रेस रेवती थी, जो साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में आई थीं. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं सॉन्ग 'साथिया ये तूने क्या किया' फेम एक्ट्रेस.

ये भी पढ़ें- नसीब तो होना चाहिए...याद कर भावुक हुईं मुमताज, कपूर खानदान के इस एक्टर ने कई साल पहले किया था प्रपोज, इस वजह से हुईं अलग

अब कहां हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस?

बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस रेवती आज 58 साल की हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. जानकर हैरानी होगी कि रेवती को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (2023) में मैथिली मेनन के रोल में देखा गया था. तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ समेत रेवती ने हिंदी सिनेमा में भी कई फिल्मों में काम किया है, इसमें डरना मना है (2003), अब तक छप्पन (2004), फिर मिलेंगे (2004), निशब्द (2007), टू स्टेट्स (2014), मेजर (2022), टाइगर 3 (2023) और द स्टोर टेलर  (2025) शामिल है. बतौर डायरेक्टर रेवती मित्र, माई फ्रेंड (2002), फिर मिलेंगे (2004), केरल कैफे (2009), मुंबई कटिंग (2010) और सलाम वेंकी (2022) डायरेक्ट कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

जीत चुकी हैं 3 नेशनल अवार्ड

बता दें कि रेवती का असली नाम आशा केलुन्नी है. रेवती ने अपनी फिल्मों से 3 नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं. रेवती एक्ट्रेस और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. रेवती ने साल 1986 में सिनेमैटोग्राफर सुरेश चंदन मेनन से शादी रचाई थी. वहीं, इस शादी से कपल को कोई बच्चा नहीं हुआ तो दोनों साल 2002 से अलग रहने लगे. फिर साल 2013 में एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया. वहीं, साल 2018 में रेवती ने खुलासा किया था कि उन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए मातृत्व सुख प्राप्त किया था. रेवती एक शानदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'