यह जरूरी नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी का सितारा चमके. बॉलीवुड से कई एक्टर्स को खाली हाथ लौटना पड़ा है. कई फिल्में देने के बाद भी जब एक भी फिल्म हिट नहीं हुई तो कलाकारों ने निराश होकर सिनेमा के रास्ते खुद के लिए बंद कर दिये. कुछेक तो ऐसे भी हैं, जो फ्लॉप होने के शुरुआती दौर में ही बॉलीवुड से बाय-बाय कर गए. बात करेंगे ऐसी ही एक एक्ट्रेस की, जो बॉलीवुड में पहचान ना मिलने के चलते गुमनामी की दुनिया में चली गई. जब बॉलीवुड में सिक्का नहीं चला तो इस हसीना ने छोटे पर्दे पर भी किस्मत आजमाई और कई टीवी सीरियल में काम किया. यहां भी जब बात नहीं बनी तो खुद को सिंगिंग की तरफ मोड़ लिया.
रेखा की 'बेटी' के बारे में
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रीमिक्स सॉन्ग 'मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो' फेम सनोबर कबीर हैं. इन्होंने रेखा स्टारर फिल्म मदर (1999) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वह रेखा की बेटी जिया ब्रिटानिया के किरदार में दिखी थीं. इसके बाद सनोबर ने अंगार- द फायर, महबूबा और बस्ती जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद छोटे पर्दे पर वह आरजू है तू, तुम बिन जाऊं कहां और करिश्मा जैसे टीवी शोज में दिखीं. टीवी में काम करने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने सिंगिंग में हाथ आजमाया और द रिटर्न ऑफ कांटा मिक्स, डीजे हॉट रीमिक्स वॉल्यूम 4 और बॉम्शेल बेब जैसी एल्बम लॉन्च की.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
इतना कुछ काम करने के बाद उन्हें पहचान मिली थी रीमिक्स सॉन्ग 'मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो' से. सनोबर का यह गाना खूब पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर प्रकाश डालें तो वह एक्ट्रेस सोनम की कजिन और रजा मुराद की भांजी हैं. साल 2010 में एक्ट्रेस ने मॉडल-एक्टर राजीव सिंह से शादी रचाई थी.सनोबर शादी के चार साल बाद (1 मई 2014) एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम उन्होंने फतेह सिंह रखा. सनोबर कबीर आज 45 साल की हैं और छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करना चाहती हैं.