कहां गए काजोल के पहले हीरो, दिव्या भारती के साथ किया रोमांस, रास नहीं आई इंडस्ट्री तो 15 साल तक नहीं किया काम, अब...

एक एक्टर जो काजोल के पहले ऑन स्क्रीन हीरो थे, दिव्या भारती के साथ उन्होंने फिल्मों में रोमांस किया और मशहूर डायरेक्टर के बेटे होने के बाद भी बॉलीवुड से गायब हो गए, आइए आपको बताते हैं उनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कहां गए काजोल के पहले हीरो, दिव्या भारती के साथ किया रोमांस
नई दिल्ली:

90s के दौर में हिंदी सिनेमा में कई दिग्गज एक्टर एक्ट्रेस हुए, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन जैसे कई एक्टर का नाम शामिल हैं. इन सब के बीच एक स्टार किड ने उस दौर में अपने हैंडसम लुक और दमदार एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया और सफलता भी हासिल की. लेकिन नेपो किड होने के बावजूद फिल्मी दुनिया से ऐसे गायब हो गए कि 15 साल तक कोई फिल्म नहीं की. उन्होंने काजोल, दिव्या भारती जैसी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया. आइए हम आपको बताते हैं इस स्टार किड के बारे में.

काजोल के पहले हीरो बने फिर भी रास नहीं आई इंडस्ट्री

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लेकर काफी चर्चा होती है. आज हम जिस स्टार किड की हम बात कर रहे हैं, वह फिल्म मेकर बृज सदाना के बेटे कमल सदाना है, जिन्होंने 90s के दौर में रोमांटिक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1992 में फिल्म बेखुदी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें काजोल उनके साथ लीड रोल में थीं, ये दोनों की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद कमल सदाना ने 90s की फेमस एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ रंग फिल्म की. 90s के दौर से लेकर 2000 तक वह काफी एक्टिव रहें, लेकिन इसके बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग लाइन से दूरी बना ली. 

अब क्या करते हैं कमल सदाना 

कमल सदाना एक्टिंग से किनारा कर चुके हैं, हालांकि बीच-बीच में कुछ फिल्मों में वह नजर आए हैं. 2022 में वह फिल्म सलाम वेंकी में दिखे थे, 15 साल बाद उन्हें किसी फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा वह ईशान खट्टर की मूवी पिप्पा में भी नजर आए थे. 54 साल के कमाल फिलहाल मुंबई में अपनी फैमिली के साथ रहते उनकी वाइफ लीजा जॉन हैं, उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अंगद सदाना हैं और वह लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?
Topics mentioned in this article