जिस राजकुमार से डरती थी इंडस्ट्री उसकी इस सुपरस्टार ने निकाल दी थी हेकड़ी, कॉलर पकड़ बोला था- मेरी तरफ देख कर बात करो!

'जानी' बोलकर फेमस हुए एक्टर राजकुमार का रौबदार अंदाज ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी दिखता था. राजकुमार अपने काम के फैसले खुद करते थे और जो स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आती थी, उस पर कभी काम नहीं करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जिस राजकुमार से डरती थी इंडस्ट्री उसकी इस सुपरस्टार ने निकाल दी थी हेकड़ी, कॉलर पकड़ बोला था- मेरी तरफ देख कर बात करो!
whole Bollywood was afraid of raaj kumar : इस सुपरस्टार ने निकाली थी राजकुमार की हेकड़ी
नई दिल्ली:

'जानी' बोलकर फेमस हुए एक्टर राजकुमार का रौबदार अंदाज ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी दिखता था. राजकुमार अपने काम के फैसले खुद करते थे और जो स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आती थी, उस पर कभी काम नहीं करते थे. राजकुमार से हिंदी सिनेमा में कई लोग बात करने में भी हिचकिचाते थे, लेकिन एक्टर सुनील दत्त ही वो इकलौते स्टार हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार राजुकमार की हेकड़ी निकाल दी थी. राजकुमार ने कई स्टार्स को अपनी अकड़ दिखाई है, जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, गोविंदा और सलमान खान समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं, लेकिन राजकुमार की यह 'दादागिरी' सुनील दत्त के आगे कभी नहीं चली.

सुनील दत्त ने ऐसे निकाली थी राजकुमार की हेकड़ी

दरअसल, एक फिल्म की शूट के दौरान राजकुमार ने सुनील दत्त को भी हल्के में लेते हुए उन्हें मजाक-मजाक में छेड़ दिया और पूछा, दत्त साहब आपने फिल्मों में आने से पहले क्या किया था? इस पर सुनील दत्त ने कहा वह रेडियो में अनाउंसर थे. फिर राजकुमार ने अपने अंदाज में जवाब दिया अच्छा, तो आप अनाउंसर से हीरो बन गए? कमाल है'. सुनील ने फिर जवाब दिया कि हां और आप क्या करते थे फिल्मों में आने से पहले? इस पर राजकुमार ने सीना तान कहा कि वह पुलिस में सब-इंस्पेक्टर थे'. इस पर सुनील दत्त ने कहा, वाह अब एक पुलिस वाला भी एक्टिंग कर रहा है, यह भी कमाल है'. इतना सुनने के बाद राजकुमार की सारी हेकड़ी निकल गई.
 
जब सुनील दत्त ने पकड़ लिया था कॉलर

सुनील दत्त ने दूसरी बार राजकुमार की हेकड़ी उस वक्त निकाली थी, जब दोनों एक बार फिर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस किस्से को मुकेश खन्ना ने बताया था. मुकेश खन्ना के मुताबिक, राजकुमार शूटिंग सेट पर दूसरी ओर देखकर डायलॉग बोल रहे थे, इस पर सुनील दत्त बुरा मान गए और एक्टर का कॉलर पकड़कर कहा, मेरी तरफ मुंह करके बात करो'. सुनील दत्त के रौबदार अंदाज से राजकुमार शॉक्ड रह गए. राजकुमार को फिल्म मदर इंडिया, पाकीजा, और तिरंगा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 3 जुलाई 1996 को 69 साल की उम्र में राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले का 1 महीना, NDTV की Ground Reports | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article