जब एक पैकेट बिस्किट के लिए 5 स्टार होटल के आगे 'भिखारी' बन गई थीं विद्या बालन, एक्ट्रेस ने खुद बताया ये चौंकाने वाला किस्सा

विद्या बालन जल्द ही नीयत में दिखाई देने वाली हैं. विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार एक पैकेट बिस्किट के लिए वह एक फाइव स्टार होटल के सामने भीख मांगने लगी थीं. आइए इस दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विद्या बालन ने एक पैकेट बिस्किट के लिए मांगी थी भीख
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी