अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘नीयत' को लेकर प्रमोशन में जुटी हैं. विद्या की ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली, अमृता पूरी और राम कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान विद्या बालन ने खुद से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे. विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार एक पैकेट बिस्किट के लिए वह एक फाइव स्टार होटल के सामने भीख मांगने लगी थीं. आइए इस दिलचस्प किस्से के बारे में जानते हैं.
Mashable को दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि उनका एक म्यूजिक ग्रुप था और वो लोग हर साल क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट ऑर्गनाइज करते थे. विद्या भी इस ऑर्गनाइजिंग कमिटी में वॉलंटियर थीं. ये कंसर्ट देर रात तक चलता था, ऐसे में प्रोग्राम के खत्म होने के बाद विद्या और उनके साथी नरीमन प्वॉइंट वॉक करने जाते थे. एक बार इसी दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें एक चैलेंज दिया और कहा कि Oberoi- The Palms के कॉफी शॉप के गेट पर जाकर उनसे कुछ खाने के लिए मांगना है और शर्त जीतने पर विद्या को उनकी फेवरेट बिस्किट मिलने वाली थी.
विद्या ने ऐसा ही किया और होटल के कॉफी शॉप पर जाकर वह गेट खटखटाने लगीं और खाने के लिए कुछ मांगने लगीं. विद्या ने कुछ देर अपनी एक्टिंग जारी रखी, लेकिन फिर उनके दोस्त ने शर्मिंदा होकर उन्हें वापस बुला लिया. हालांकि विद्या अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से ये चैलेंज जीत गईं. विद्या ने बताया कि वो ये टास्क जीट गईं और दोस्तों से एक एक्स्ट्रा बिस्किट का पैकेट लेने में कामयाब रहीं. ये बिस्किट उनका फेवरेट बिस्किट था, ऐसे में विद्या को इस चैलेंज को जीत कर बड़ी खुशी हुई.
ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"