विक्की कौशल ने जब अवार्ड शो में कर दिया था कैटरीना कैफ को प्रपोज, देखने वाला था सामने बैठे सलमान खान का रिएक्शन

एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उस वक्त का है जब कैटरीना और विक्की पहली बार मिले थे. तब दोनों एक दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे, लेकिन विक्की ने कैटरीना को सबके सामने प्रपोज कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब सलमान खान के सामने विक्की ने किया था कैटरीना को प्रपोज
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज बॉलीवुड के सबसे हैपेनिंग कपल में से एक हैं. कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी कि दोनों अपनी जीवन में नए मेहमान का स्वागत भी करने वाले हैं यानी कैटरीना मां बनने वाली हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी खबर की पुष्टि नहीं की है. इस बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उस वक्त का है जब कैटरीना और विक्की पहली बार मिले थे. तब दोनों एक दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे, लेकिन विक्की ने कैटरीना को सबके सामने प्रपोज कर दिया था.

अवॉर्ड शो में किया प्रपोज

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में शादी थी. हालांकि ये वीडियो उसके कई साल पहले का है. इस अवार्ड फंक्शन में कैटरीना को अवार्ड मिलता है, जिसे लेने के लिए वह स्टेज पर आती है. विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना शो की मेजबानी करते नजर आते हैं. इस दौरान स्टेज पर आई कैटरीना के साथ विक्की फर्ल्ट करते हैं और कहते हैं कि कोई अच्छा सा विक्की कौशल देख कर आप शादी क्यों नहीं कर लेती. जब कैटरीना हैरानी भरी नजरों से देखती हैं तो वह कहते हैं कि शादी का सीजन चल रहा है तो मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा तो सोचा पूछ लूं.

Advertisement

सलमान का रिएक्शन वायरल

इस पर कैटरीना हैरानी से कहती हैं क्या? तब विक्की कुछ देर सोचते हैं फिर गाना गाते हैं, मुझसे शादी करोगी. इस पर कैटरीना कहती हैं, हिम्मत नहीं है. इस दौरान सलमान खान के एक्सप्रेशन्स देखने वाले होते हैं. सलमान, विक्की की बात सुन कर अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर गिर जाते हैं. एक समय सलमान, कैटरीना को डेट किया करते थे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article