जब ट्विकंल खन्ना ने पापा से कहा मैं एक्टिंग करना चाहती हूं तो राजेश खन्ना से मिला था ये जवाब

ट्विकंल खन्ना ने बताया कि वह किसकी वजह से एक्टिंग की दुनिया में आईं और जब उन्होंने पापा राजेश खन्ना को अपने एक्टिंग में कदम रखने के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्विंकल खन्ना ने फिल्मी करियर को लेकर खोले कई राज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने मां डिंपल कपाड़िया और पिता राजेश खन्ना को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए मजबूर किया था, जबकि उनका मन इस फील्ड में आने का नहीं था. अपनी बेबाक राय के लिए पहचान रखने वाली ट्विंकल अपनी जिंदगी के कई चौंकाने वाले राज बताए. ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म ‘बरसात' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई चमत्कार करने में असफल रही थी. 

ट्विंकल खन्ना को एक्टिंग के लिए किसने किया मजबूर?

ट्विंकल खन्ना ने दिव्या जैन के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्टिंग उनकी अपनी पसंद नहीं थी. उन्होंने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती थीं और इसके लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं. लेकिन उनकी मां डिंपल ने उन्हें समझाया कि यह उनके लिए अभिनय करने का सही समय है और बाद में वह जो चाहें, कर सकती हैं. ट्विंकल ने मां की बात मानकर ‘बरसात' में काम किया, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह काम उनके लिए नहीं है.

ट्विंकल खन्ना को पापा राजेश खन्ना से क्या मिला था जवाब

ट्विंकल खन्ना ने पिता राजेश खन्ना से भी एक्टिंग करियर को लेकर बात की थी. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि जब उन्होंने पिता को अपनी एक्टिंग की इच्छा के बारे में बताया, तो राजेश खन्ना बहुत खुश हुए और बोले, 'बेटी, तुम्हें जो करना है, करो. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.'  

ट्विंकल खन्ना ने क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

ट्विंकल की आखिरी फिल्म 2001 में ‘लव के लिए कुछ भी करेगा' थी. ट्विंकल खन्ना की कई फिल्में आईं, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कोई कामयाबी हासिल नहीं कर सकीं. जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और लेखन की दुनिया में कदम रखा. इसके अलावा वह फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गईं. उनकी किताबें जैसे मिसेज फनीबोन्स, द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद और पजामास आर फॉरगिविंग बेस्टसेलर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट
Topics mentioned in this article