जब फिल्म के एक सीन के लिए टीनू आनंद की इस डिमांड पर घबरा गई थीं माधुरी दीक्षित, अमिताभ ने यूं की थी मदद

एक बार फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित से कुछ ऐसा डिमांड किया कि उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. इस दौरान अमिताभ बच्चन भी वहीं थे. ये किस्सा 1989 की फिल्म शिनाख्त का है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस फिल्म में अमिताभ के सामने माधुरी दीक्षित हुईं शर्मिंदा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के दो ऐसे नाम हैं, जिनके बिना फिल्मी सुपरस्टार्स की लिस्ट पूरी नहीं हो सकती. आज हम आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं. एक फिल्म के लिए डायरेक्टर ने माधुरी से कुछ ऐसा डिमांड किया कि उनके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. इस दौरान अमिताभ बच्चन भी वहीं थे. ये किस्सा 1989 की फिल्म शिनाख्त का है. फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने 1989 में फिल्म शनाख्त के लिए अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साइन किया था. इस फिल्म में टीनू आनंद ने माधुरी दीक्षित से एक ऐसे सीन की डिमांड की जिसके लिए एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया और नौबत यहां तक पहुंच गई कि वह माधुरी को फिल्म से निकालने वाले थे. इस किस्से के बारे में खुद टीनू आनंद ने हाल ही में Radio Nasha को दिए एक इंटरव्यू में बताया. क्या था वह किस्सा, चलिए आपको बताते हैं.

टीनू आनंद ने कहा कि फिल्म साइन करने से पहले ही उन्होंने माधुरी को स्क्रिप्ट समझा दी थी और माधुरी ने उसे समझने के बाद ही फिल्म साइन की. एक सीन में अमिताभ बच्चन को ढेर सारे गुंडे पकड़े रहते हैं और माधुरी को उन गुंडों के आगे आकर कहना होता है कि तुम एक मर्द के पीछे पड़े हो जब यहां एक लड़की खड़ी है. टीनू आनंद ने कहा कि उन्होंने माधुरी को पहले ही समझाया था कि इस सीन में उन्हें अपना ब्लाउज उतारना था और उन्होंने कहा था कि इस सीन में वह घास के ढेर या किसी चीज के पीछे हीरोइन को नहीं छिपाएंगे. टीनू ने बताया कि शूटिंग शुरू होने पर माधुरी इस सीन को करने से मना करने लगीं. अमिताभ बच्चन ने भी टीनू से कहा कि अगर वह कंफर्टेबल नहीं तो जाने दें. लेकिन टीनू के अनुसार वह सीन फिल्म का जरूरी हिस्सा था और वह इस सीन को शूट करने पर डटे रहे. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम से Nepal तक Pakistan को पैगाम | Metro Nation