शादीशुदा होते हुए चोरी-चोरी इश्क लड़ाते पकड़े गए जब ये सुपरस्टार्स, तो हुआ बड़ा बवाल, तलाक तक पहुंची बात

बॉलीवुड के वो स्टार्स, जिनके चोरी छिपे इश्क फरमाने की चर्चा सुर्खियों में रही. वहीं इसके चलते उनका शादीशुदा रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
these superstars were caught secretly: इन स्टार्स का चर्चा में रहा अफेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके अफेयर्स की चर्चाएं हर किसी की जुबां पर रहती हैं. आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने चोरी-चोरी इश्क फरमाया, लेकिन जब पकड़े गए तो बड़ा बवाल हो गया.

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा

जब भी बात चोरी-छिपे इश्क की होती है, तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. अक्षय का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ जुड़ा था. उन्होंने 'अंदाज' और 'ऐतराज' फिल्म में प्रियंका के साथ काम किया. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. जब इस बात की खबर उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लगी, तो वह काफी नाराज हुईं. दोनों के बीच रिश्ता इतना बिगड़ चुका था कि एक्टर को प्रियंका से दूरी बनानी पड़ी.

श्रीदेवी और बोनी कपूर :

फिल्म निर्माता बोनी कपूर की जिंदगी में जब श्रीदेवी आईं थीं, तब वह शादीशुदा थे. उन्होंने चोरी-चोरी श्रीदेवी से इश्क लड़ाया, लेकिन अपने इश्क को ज्यादा दिनों तक छिपा न सके. जल्द ही उस वक्त उनकी पत्नी मोना कपूर को उनके अफेयर के बारे में पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने बोनी से तलाक ले लिया.

सैफ अली खान और रोजा :

सैफ अली खान ने 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से साल 1991 में शादी की थी. शादीशुदा होने के बाद भी उन्होंने इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो को डेट करना शुरू कर दिया. अमृता को जब इस बात का पता चला, तो उनके रिश्ते में लड़ाइयां बढ़ने लगीं, जो तलाक की वजह बनीं. साल 2004 में सैफ और अमृता दोनों अलग हो गए.

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत :

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान के साथ शादी की, लेकिन 2014 में दोनों का रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया. बताया जाता है कि उनके तलाक की वजह कंगना रनौत थीं.

अमिताभ बच्चन और रेखा :

अमिताभ बच्चन की कहानी भी कुछ इसी तरह की है. कथित तौर पर शादीशुदा होने के बाद भी उनकी नजदीकियां रेखा के साथ बढ़ने लगीं. जया बच्चन के कानों में जब दोनों के रिश्ते में होने की खबर पहुंची, तो वह काफी परेशान हो गईं. बताया जाता है कि उन्होंने रेखा को 'बिग बी' से दूर रहने तक की हिदायत भी दी थी, जिसके बाद रेखा और अमिताभ ने एक-दूसरे से दूरियां बना लीं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Moose Wala, Baba Siddique, Salman के घर फायरिंग... Lawrence Bishnoi का अनमोल लाया जा रहा भारत