जब इस फिल्म के डायरेक्टर को काटने के बाद खुद मौत की नींद सो गया था सांप, बेहद हैरान करने वाला है 42 साल पुराना किस्सा

1982 में आई फिल्म ‘प्यास’ के दौरान हुई एक घटना ने सभी को चौंका दिया था. फिल्म में डायरेक्टर को सांप ने काट लिया था लेकिन इसके बाद जो हुआ जान लोगों के होश उड़ गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डायरेक्टर को काटने के बाद खुद मर गया था सांप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के साथ सांपों का रिश्ता पुराना रहा है. सांपों पर बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. नागिन, नगीना और निगाहें के साथ ऐसी कई और फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. लेकिन बॉलीवुड और सांप का एक किस्सा इन फिल्मों से भी अधिक मशहूर हुआ. ये किस्सा था एक डायरेक्टर और शूटिंग के लिए लाए गए एक सांप का. किस्सा 42 साल पुराना है. 1982 में आई फिल्म ‘प्यास' के दौरान हुई एक घटना ने सभी को चौंका दिया था. फिल्म में डायरेक्टर को सांप ने काट लिया था लेकिन इसके बाद जो हुआ जान लोगों के होश उड़ गए थे.

डायरेक्टर खुद गए सांप के पास

फिल्म प्यास में जीनत अमान, कामिनी कौशल, मनमोहन कृष्णा और धीरज कुमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में डायरेक्टर थे ओपी रल्हन. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर एक जहरीले सांप को लाया गया था. लेकिन शूटिंग के दौरान अचानक डायरेक्टर साहब को इस सांप को छूने की इच्छा जाग पड़ी.

सांप की हो गई मौत

सांप को छूने पहुंचे डायरेक्टर को इस जहरीले जीव ने नहीं बख्शा. सांप ने ओपी रल्हन को काट लिया. सांप ने डायरेक्टर के अंगूठे को मुंह में दबा लिया. इसे छुड़ाने के लिए रल्हन ने जोर से उसे पकड़ा और अंपना अंगूठा छुड़वाया. सांप का जहर रल्हन के शरीर में फैलने लगा. उन्हें सांप के जहर को काटने वाला एंटीडोट दिया गया. इसके बाद रल्हन बच गए. लेकिन अगले दिन जब वह सेट पहुंचे तो वह चौंक गए. उन्हें सपेरे ने बताया कि उन्होंने सांप को इतनी तेज दबाया कि उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Bollywood Retro: जब इस एक्टर की एंट्री ने खत्म कर दिया था राजेश खन्ना का करियर, फीका पड़ गया था 20 साल का स्टारडम

Featured Video Of The Day
National Film Awards 2025: नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए Shahrukh Khan-Rani Mukherjee
Topics mentioned in this article