हनुमान चालीसा पर ऐसी कोरियोग्राफी देख कर आप भी करेंगे तारीफ, कुर्सी छोड़ खड़े हो गए गोविंदा तो शिल्पा की आंखों से बहने लगे आंसू

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर एक ग्रुप ने जब हनुमान चालिसा पर डांस किया तो कोई भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमान चालीसा पर डांस देख भावुक हुई शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली:

गोविंदा को 90 के दशक का डांसिंग सुपरस्टार कहा जाता है. उनके डांस को देख लोग उनके दीवाने हो जाते थे. वहीं शिल्पा शेट्टी भी उस दौर में अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेती थीं. लेकिन इन दोनों ही सुपरस्टार्स का दिल एक डांस ग्रुप ने जीत लिया और उन्हें खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया. इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर एक ग्रुप ने जब हनुमान चालिसा पर डांस किया तो कोई भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया.

वीडियो इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच का है और कई साल पुराना है. मंच के सामने जज की कुर्सी पर करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी और गोविंदा नजर आ रह हैं. मंच पर एक डांस ग्रुप हनुमान चालीसा पर अविश्वसनीय डांस करता दिख रहा है. बेहतरीन सिंक्रनाइजेशन के साथ दमदार एनर्जी के साथ डांस कर रहा ये ग्रुप तारीफे काबिल है.

इस ग्रुप का डांस देख शिल्पा शेट्टी भावुक हो जाती हैं और उनके आंखों से आंसू निकल आते हैं और वह निशब्द हो जाती हैं. भारी गले से वह कहती हैं, ये बेहतरीन हैं. वहीं गोविंदा इस डांस को कॉम्पटीशन से कहीं बढ़कर बताते हैं और कहते हैं कि मेरे लिए ये इस स्टेज और प्रतियोगिता से भी बढ़कर है.

Advertisement
Advertisement

गोविंदा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो गोविंदा बीते कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2019 में फिल्म रंगीला राज में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि वह एक बार फिर पर्दे पर लौटने की कोशिश जरूर कर रहे हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parents Protest over Fees Hike: शिक्षा सेवा है व्यापार नहीं | फीस बढ़ोतरी पर प्रदर्शन | NDTV India