सनी देओल के करियर का सबसे हैरान कर देने वाला किस्सा! दो घंटे तक सेट से रहे थे गायब, वजह थी ये सुपरस्टार

करीब 36 साल पहले एक फिल्म के सेट से सनी पाजी करीब दो घंटे के लिए गायब हो गए थे, जिसके पीछे की वजह बॉलीवुड की एक सुपरस्टार एक्ट्रेस थी. आखिर क्या हुआ था ऐसा, आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक डर की वजह से फिल्म के सेट से हो गए थे नौ दो ग्यारह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी जाट को लेकर चर्चा में है. 10 अप्रैल को यह फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सनी पाजी के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसमें आप सनी देओल को भरपूर एक्शन के साथ डांस करते हुए भी देखेंगे. हालांकि, डांस से जुड़ा सनी देओल के फिल्मी करियर का एक मजेदार किस्सा कम ही लोगों को पता है. इसे जानने के बाद आप भी सरप्राइज हो जाएंगे. करीब 36 साल पहले एक फिल्म के सेट से सनी पाजी करीब दो घंटे के लिए गायब हो गए थे, जिसके पीछे की वजह डांस को लेकर उनका डर था.

दो घंटे तक गायब रहे सनी

यह किस्सा 1989 का है, जब सनी देओल लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म 'चालबाज' की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में रजनीकांत भी नजर आए थे. फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर के मुताबिक, सनी देओल को फिल्म के एक गाने में श्रीदेवी के साथ डांस करना था. जैसे ही उन्हें इस बारे में बताया गया वह घबरा गए और बाथरूम जाने के बहाने सेट से चुपचाप निकल गए. करीब दो घंटे तक सनी देओल सेट से गायब रहे थे. यहां हम चालबाज फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग 'किसी के हाथ न आएगी ये लड़की' की बात कर रहे हैं. गाना शूट करने के लिए जब श्रीदेवी सेट पर पहुंची तो उन्होंने सनी देओल के बारे में पूछा और करीब दो घंटे तक एक्टर का कोई अता-पता नहीं था.

तीन दिन में ही शूट हुआ गाना

करीब दो घंटे बाद सनी देओल फिल्म चालबाज के सेट पर वापस आए. लौटने के बाद सनी देओल ने गाने की शूटिंग की और तीन दिन में ही पूरा गाना कम्पलीट हो गया. शूटिंग के दौरान इस गाने पर सनी देओल का जबरदस्त डांस देख कर सेट पर मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाई. बता दे कि 1989 में रिलीज फिल्म चालबाज उस साल की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल थी. श्रीदेवी ने फिल्म में डबल रोल निभाया था. शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी, अनु कपूर और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या निशांत संभालेंगे Nitish Kumar की विरासत? | Bihar News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article