सनी देओल ने जब अनजाने में कर दी थी अक्षय की घर खरीदने मे मदद, एक सर्जरी ने बना दिया था 'खिलाड़ी' को जुहू के बंगले का मालिक

अक्षय कुमार ने एक बार बताया था कि किस तरह सनी देओल अक्षय के जुहू स्थित घर को खरीदने में उनके लिए मददगार साबित हुए थे. यह किस्सा बहुत ही मजेदार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल ने की थी अक्षय कुमार की घर खरीदने में मदद
नई दिल्ली:

फिल्म गदर 2 सनी देओल के करियर की एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई और वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर छा गए. सालों बाद सनी बॉक्स ऑफिस के राजा बनकर उभरे. ठीक उसी वक्त अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज हुई लेकिन गदर के बराबर पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई. गदर 2 के रिलीज के वक्त सनी देओल पर्सनल लेवल पर काफी परेशान थे. बैंक ने सनी देओल से 56 करोड़ की बकाया राशि वसूलने के लिए उनके घर को निलाम करने का नोटिस दिया था. इस बीच खबर आई कि अक्षय कुमार सनी के घर को बचाने के लिए उनकी मदद करेंगे. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और बैंक के साथ सनी की सेटलमेंट हो गई.

सनी ने की थी अक्षय की मदद

सनी देओल को घर को बचाने में भले अक्षय कुमार ने मदद न किया हो, लेकिन खबरों की मानें तो सनी जरूर अक्षय के जुहू स्थित घर को खरीदने में उनके लिए मददगार साबित हुए. ये किस्सा हैरान करने वाला है, जिसे खुद एक बार अक्षय कुमार ने ही सुनाया था. अक्षय कुमार ने कॉफी विद करण के शो पर बताया कि कैसे मोटी रकम कमाने और जुहू के उनके घर को खरीदने में सनी मददगार साबित हुए.

अक्षय कुमार ने सुनाया था किस्सा

अक्षय ने बताया कि फिल्म जानी दुश्मन में वह डेली पेमेंट पर काम कर रहे थे. एक दिन के लिए वह 21 हजार रुपए लेते थे. फिल्म में सनी देओल भी थे, लेकिन वह अमेरिका में सर्जरी की वजह से फंस गए थे. ऐसे में अक्षय जो फिल्म में मरने वाले थे, वापस लौट आते हैं. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार कोहली फिल्म की कहानी में बदलाव कर अक्षय को कोमा में डाल देते हैं और उनका रोल फिल्म में बढ़ जाता है. इस तरह अक्षय हर दिन के हिसाब से फिल्म में अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं और उन्हें अपना घर खरीदने में मदद मिलती है.    

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?
Topics mentioned in this article