रवीना टंडन ने सुनाया था किस्सा, लाडला के सेट पर डर गई थीं श्रीदेवी, फिर सेट पर किया गया था गायत्री मंत्र का जाप

कहा जाता है कि श्रीदेवी ने लाडला के सेट पर दिव्या भारती की मौजूदगी को महसूस किया था. फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी ऐसी ही कहानियां सुनाई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाडला के सेट पर हुई थी अनहोनी
नई दिल्ली:

दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती 90 के दशक में बॉलीवुड की एक सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. उनकी खूबसूरती और मासूम से चेहरे को देख हर कोई उनका दीवाना बन जाता. लेकिन 1993 में महज 19 साल की उम्र में वह दुनिया छोड़ गईं. जब दिव्या की मौत हुई उस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स उनके हाथ में थे. कईयों की शूटिंग अधूरी रह गई थी. इन्हीं में से एक फिल्म थी 1994 में रिलीज हुई राज कंवर की फिल्म लाडला. दिव्या की मौत के बाद इस फिल्म में श्रीदेवी को कास्ट किया गया. कहा जाता है कि श्रीदेवी ने 'लाडला' के सेट पर दिव्या भारती की मौजूदगी को महसूस किया था. फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी ऐसी ही कहानियां सुनाई थीं.

रवीना टंडन ने सुनाया किस्सा

मुंबई मिरर से बातचीत में रवीना टंडन ने उस पल को याद किया जब श्रीदेवी उसी डायलॉग पर अटकी हुई थीं, जिससे दिव्या भारती को परेशानी हो रही थी. रवीना टंडन ने कहा, "पहला शॉट हमारे लिए बहुत ही इमोशनल था, क्योंकि श्रीदेवी ने दिव्या भारती के असामयिक निधन के बाद उनकी जगह ली थी. दिव्या, शक्ति कपूर और मैंने औरंगाबाद में एक सीन शूट किया था, जिसमें वह हमें ऑफिस से बाहर निकाल देती हैं. सीन शूट करते समय दिव्या लगातार डायलॉग की एक खास लाइन पर अटक रही थीं और इसे ठीक करने से पहले उन्हें कई रीटेक देने पड़े."

रवीना ने आगे कहा, "लगभग छह महीने बाद, हम उसी ऑफिस में श्रीदेवी के साथ उसी सीन की शूटिंग कर रहे थे और यह बहुत ही डरावना था, क्योंकि वह उसी लाइन पर अटकी हुई थीं. सेट पर हम सभी के रोंगटे खड़े हो गए और शक्ति जी (शक्ति कपूर) ने सुझाव दिया कि हम सभी गायत्री मंत्र का जाप करें. मैंने श्रीदेवी का हाथ पकड़कर प्रार्थना की, फिर हमने एक नारियल तोड़ा और शूटिंग फिर से शुरू की."लाडला 25 मार्च 1994 को रिलीज़ हुई और उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गयी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India