जब बहन रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर की चोरी करते हुए पकड़ा था रंगे हाथ, बोली थीं- अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ...

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक बार खुद ये किस्सा सुनाया कि कैसे रणबीर उनकी चीजों को उठा कर अपनी गर्लफ्रेंड्स को बांटते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिद्धिमा कपूर ने भाई रणबीर की चोरी करते हुए पकड़ा था रंगे हाथ
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने साल 2022 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से शादी कर ली. हालांकि इस शादी से पहले रणबीर कई एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशन में रहे. इसमें दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के नाम शामिल हैं. एक्ट्रेसेस ही नहीं उनसे पहले रणबीर कई अन्य लड़कियों को डेट कर चुके हैं. रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक बार खुद ये किस्सा सुनाया कि कैसे रणबीर उनकी चीजों को उठा कर अपनी गर्लफ्रेंड्स को बांटते हैं.  कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर रिद्धिमा कपूर ने इस बात का खुलासा किया था.

रिद्धिमा यहां अपनी मां नीतू कपूर के साथ पहुंची थी. इस दौरान दोनों फिल्मों और परिवार को लेकर बातें कर रही थीं. कपिल शर्मा ने जब रिद्धिमा से जब ये सवाल पूछा कि क्या रणबीर सचमुच अपने गर्लफ्रेंड्स को आपकी चीजें देते हैं. इस पर रिद्धिमा ने कहा कि हां वो ऐसा करता है, इसके बाद उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया.

गर्लफ्रेंड ने पहन रखी थी रिद्धिमा की टॉप

रिद्धिमा ने हंसते हुए कहा, ‘हां, मैं लंदन में पढ़ाई कर रही थी और छुट्टियों में घर लौटी थी. मैं एक दिन ऐसे ही बैठी थी और मैंने देखा कि उसकी एक गर्लफ्रेंड घर आई है. तब मैंने देखा कि उसने जो टॉप पहना था वह मेरे टॉप से ​​काफी मिलता-जुलता था. मैंने सोचा कि हां ये वहीं टॉप है जो कबर्ड में नहीं मिल रहा. तब मुझे एहसास हुआ कि अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए वह मेरी ज्यादातर चीजें दे देता था.'

इस पर नीतू कपूर ने कहा: "मैंने अपने बच्चों को कभी पैसे नहीं दिए. लेकिन उन्हें उतना ही देती हूं जितना उन्हें चाहिए. ऐसा नहीं कि लाड़-प्यार में बिगाड़ दिया. मैं उन्हें उतना ही देती थी जितना उन्हें चाहिए."

रणबीर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें रणबीर के साथ साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नजर आएंगी. इसके साथ ही वे 'लव एंड वॉर' और 'धूम 4'  में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra