इस क्रिकेटर ने खोल दिया था शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर का राज, पुराना वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि कॉफी विद करन में सारा अली खान ने भी क्लियर कर दिया था कि वो शुबमन को डेट नहीं कर रही हैं तो अब देखा जाए तो मामला क्लियर ही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शुबमन ने सारा तेंदुलकर के नाम का दिया था इशारा
नई दिल्ली:

UAE के क्रिकेटर चिराग सूरी ने एक इंटरव्यू में शुबमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. इन्हें लेकर पिछले काफी समय से कहा जा रहा है कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक इस पर कन्फर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें लेकर बातें कई बार चल निकलती हैं. वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में भी इन दोनों का नाम चर्चा में रहा. इस बीच शुबमन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शुबमन में इनडायरेक्टली इशारा दिया था कि वो सारा को डेट कर रहे हैं. क्योंकि ना तो शुबमन ने हां कहा था और ना ही ना. जब सोनम बाजवा ने बातचीत के दौरान शुबमन से पूछा कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने जवाब में शायद कहा था. 

इसके अलावा एक और पुराना वीडियो इंटरनेट पर है जिसमें UAE के क्रिकेटर चिराग सूरी ने खुलकर सीधे शुबमन के साथ सारा तेंदुलकर का नाम जोड़ा था. जब उनसे डेटिंग और शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शुबमन का नाम लिया. उन्होंने कहा कि शुबमन की एक गर्लफ्रेंड है. जब नाम पूछा गया तो चिराग ने शुबमन के साथ सारा का नाम लिया था. बताया जाता है कि इस इंटरव्यू के बाद शुबमन ने चिराग को अन फॉलो कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कॉफी विद करन में सारा अली खान ने भी क्लियर कर दिया था कि वो शुबमन को डेट नहीं कर रही हैं तो अब देखा जाए तो क्लियर है कि शुबमन के साथ बार बार किस सारा का नाम लिंक किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग