अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई लौटाने की असली वजह, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था बड़ा खुलासा

शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे के साथ कई सारी फिल्में की, लेकिन दोनों एक दूसरे के राइवल माने जाते थे. फिर भी जब अमिताभ ने उन्हें अभिषेक की शादी में इनवाइट किया तो उन्होंने शादी की मिठाई वापस भिजवा दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ये तो साफ है कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ रही हैं, जो अब सार्वजनिक तौर पर भी सामने आने लगी हैं. पब्लिक अपीयरेंस की बात करें तो बीते काफी समय से अभिषेक और ऐश्वर्या साथ नजर नहीं आए. हालांकि कुछ समय पहले एक इवेंट पर ऐश्वर्या-अभिषेक (Abhishek and Aishwarya) को साथ देखा गया था, जिसके बाद इन अफवाहों पर थोड़ी देर के लिए ही सही पर विराम लग गया था. 

सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से जुड़े कई वीडियोज हैं. ऐसे में आज हम आपको इन दोनों की शादी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड के एक सुपरस्टार ने अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई लौटा दी थी. दरअसल, बच्चन परिवार से नाराजगी जाहिर करने वाले ये सितारे थे शत्रुघ्न सिन्हा. शत्रुघ्न और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे के साथ कई सारी फिल्में की लेकिन दोनों एक दूसरे के राइवल माने जाते थे. ऐसे में जब अमिताभ ने बेटे की शादी में शत्रुघ्न को नहीं बुलाया तो वह गुस्से से लाल हो गए और बाद में मिठाई भेजे जाने पर उसे वापस कर दिया.

शत्रुघ्न ने लगाया आरोप

इस बारे में पूछे जाने पर मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने कहा था कि जिन लोगों को शादी में नहीं बुलाया गया वह दोस्त नहीं थे. ऐसे में जब शादी में बुलाया ही नहीं तो बाद में मिठाई भी क्यों भिजवाई. इस बात पर कॉफी विद करण शो में चर्चा करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उनकी शादी में इस वजह से अधिक लोगों को नहीं बुलाया गया क्योंकि उनकी दादी बीमार थीं. सभी का आशीर्वाद पाने के लिए मिठाई भिजवाई गई, लेकिन शत्रुघ्न अंकल ने उसे वापस कर दिया था. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह खत्म! 23% से घटकर 15% से कम, 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत?