जब शम्मी कपूर ने धर्मेंद्र को करवाया बेहद अजीब नाश्ता, चौंक गए थे हीमैन तो हंस पड़ी थीं मुमताज

धर्मेद्र ने एक रियलिटी शो में अपनी को स्टार मुमताज के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया तो वो शम्मी कपूर साहब के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भावुक हो उठे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब धर्मेंद्र को शम्मी कपूर ने करवाया बेहद अजीब नाश्ता
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी  बेहतरीन अभिनेताओं का नाम लिया जाता है तो उसमें धर्मेंद्र के नाम का जिक्र जरूर होता है. अपने लुक और एक्टिंग के दम पर धर्मेंद्र दशकों से बॉलीवुड पर राज करते आ रहे हैं. धर्मेंद्र की खासियत यही है कि वो ज़माने के साथ बदले और आज भी उतनी ही शिद्दत के साथ फिल्में कर रहे हैं. साठ और सत्तर के दशक में धर्मेंद्र ने मुमताज के साथ कई फिल्में कीं, ये दमदार जोड़ी सालों बाद एक बार फिर स्क्रीन पर दिखी तो लोग दीवाने हो उठे. रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के मंच पर धर्मेंद्र ने अपने दोस्त शम्मी कपूर के साथ अपनी दोस्ती को भी याद किया.

जब धर्मेंद्र को याद आए शम्मी कपूर साहब

इंडियन आइडल 13 के सेट पर धर्मेंद्र मुमताज के साथ उस वक्त भावुक हो उठे जब वो शम्मी कपूर साहब को याद कर रहे थे. आपको बता दें कि धर्मेंद्र और शम्मी कपूर बेहद अच्छे दोस्तों में  गिने जाते थे. धर्मेंद्र ने कहा कि वो अक्सर शम्मी कपूर की पार्टियों में जाया करते थे. उस वक्त को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि शम्मी कपूर ऐसे शख्स थे जो पाए को डोंगे में ही खा लिया करते थे. धर्मेंद्र ने एक और रोचक किस्सा लोगों के साथ शेयर किया.

Advertisement

 जब शम्मी कपूर ने धर्मेंद्र को कराया अनोखा नाश्ता

धर्मेंद्र ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि वो एक बार किसी फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी को स्टार नूतन के साथ श्रीनगर जा रहे थे. उनको जल्दी जाना था और उनके पास ही शम्मी कपूर का पैलेस था. उस वक्त शम्मी कपूर ने उनसे पूछा कि क्या आपने नाश्ता कर लिया. धर्मेद्र ने कहा कि जल्दी जाना है और इसलिए नाश्ता कर लिया. तब शम्मी कपूर ने उनको बुलाया और एक गिलास में दो अंडे फोड़ कर डाले और उसमें ब्रांडी डालकर कहा कि ये रहा आपका नाश्ता. इस बात पर वहां मौजूद मुमताज के साथ बाकी लोग भी हंस पड़े. आपको बता दें कि धर्मेद्र ने अपने दौर में लगभग सभी बड़े हीरो और हीरोइनों के साथ काम किया है.

अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं धर्मेंद्र

Advertisement

आपको बता दें कि धर्मेंद्र इस वक्त 88 साल के हो चुके हैं और फिल्मों में भी दिख रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म रॉकी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया भी आई हैं. वो तरह तरह के रोल्स में दिख रहे हैं और जिंदगी को अपने हिसाब से मस्त होकर जी रहे हैं. धर्मेंद्र अपना खाली वक्त अपने फॉर्म हाउस पर बिताते हैं और बीच बीच में वो परिवार के साथ भी दिखते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए उनके साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि काश उन्होंने अपने माता पिता और और ज्यादा वक्त दिया होता. वो अक्सर अपने पुराने स्टार दोस्तों को भी याद करके उनके साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article