भारत में खास योगदान के लिए आज एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स (NDTV Indian of The Year Awards) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जा रहा है. इसमें राजनीति, मनोरंजन और उद्योग से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में योगदान दिया है. एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स साल 2003 से हस्तियों को सम्मान करता आया है. हर बार की तरह इस बार भी कई फिल्मी सितारों ने एनडीटीवी के इस खास अवॉर्ड्स शो में हिस्सा लिया है. उन्हीं में से एक बॉलीवुड की सुपरस्टार आशा पारेख भी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मी करियर से जुड़े कुछ किस्सों को NDTV से खास बातचीत में शेयर किया. आशा पारेख मंच पर बेंगलूर के भारतीय विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक अन्नापुर्नी सुब्रमण्यम को अवॉर्ड देने आई थीं.
जब आशा पारेख से पूछा गया कि आपने जब अपनी साल 1959 में फिल्म दिल दे के देखो से डेब्यू किया, उस समय शम्मी कपूर के साथ काम करने में क्या खास था. इस पर आशा पारेख ने कहा, वो मेरे पहले हीरो थे. उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा. कपूर फैमिली को म्यूजिक को लेकर अच्छी सेंस रही है. फिर मैं एक डांसर थी. लेकिन उनकी बॉडी में एक किस्म की लय थी, जिसकी वजह से वह कमाल के डांसर थे. इसलिए किसी भी गाने को शूट से पहले कोरियोग्राफर, शम्मी और मैं विस्तार से बात करते थे. जब आशा पारेख से पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी गाने में शम्मी कपूर को कॉपी भी किया है तो आशा पारेख ने बताया कि एक पिक्चर में एक गाने में मैंने उन्हें पूरी तरह से कॉपी किया था और इस पर शम्मी कपूर गुस्सा हो गए थे. ये गाना आए दिन बहार के फिल्म का था.