जब इस टॉप एक्ट्रेस के साथ रिश्ते को शम्मी कपूर ने बताया था 'बुरा सपना', बोले- टूटने पर मैं बहुत खुश था

शम्मी कपूर का एक एक्ट्रेस पर दिल आया था, जिससे वे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा वे बहुत खुश हुए जब उनका रिश्ता टूटा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वजह से नहीं हो पाई शम्मी कपूर की मुमताज से शादी
नई दिल्ली:

साल 1968 की फिल्म 'ब्रह्मचारी' ने दो सितारों को नजदीक लाया. वो दो सितारे थे शम्मी कपूर और मुमताज. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के साथ होने की खबरें फैलने लगीं. कई मौकों पर मुमताज ने खुलासा किया था कि शम्मी उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि कपूर परिवार में एक चलन था कि उनकी बहुएं फिल्मों में काम नहीं करतीं. इसलिए, उन्होंने शादी के उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. मुमताज ने कई मौकों पर शम्मी के बारे में बात की है, लेकिन एक बेहद दुर्लभ इंटरव्यू में, शम्मी ने भी मुमताज के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की थी.

‘बेहद खूबसूरत थीं मुमताज'

लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत के दौरान, शम्मी कपूर से उनकी फिल्म 'ब्रह्मचारी' के बारे में पूछा गया और बाद में सवाल मुमताज की ओर मुड़ गया. इस पर जवाब देते हुए, शम्मी ने कहा, "मुमताज उस फिल्म में बहुत खूबसूरत थीं. मैं एक विधुर था और मुमताज एक बहुत ही सुंदर लड़की थी. कुछ समय के लिए हम दोनों ने सपने देखे, लेकिन फिर वे एक बुरे सपने में बदल गए. तो कोई बात नहीं. मैं आज जैसा हूं, खुश हूं".

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि शम्मी की शादी गीता बाली से हुई थी, लेकिन उनका निधन हो गया और उनके जीवन में एक बड़ा खालीपन आ गया. बाद में उन्होंने नीला देवी से शादी कर ली.

इस वजह से नहीं हुई शम्मी और मुमताज की शादी

ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था, "शम्मी कपूर मेरे साथ बहुत ही प्यारे और दयालु थे. कोई सोच भी नहीं सकता था कि हम प्यार में हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि मैंने उन्हें शादी के लिए मना कर दिया है क्योंकि शम्मी की आर्थिक स्थिति बेहतर थी. वे सवाल करते, मुमताज, शम्मी को कैसे मना कर सकती हैं?". उन्होंने कहा, "एक नियम था कि घर की बहू काम नहीं करेगी. यह बिल्कुल सीधा था". मुमताज ने कहा था कि यह नियम 'पापाजी' ने बनाया था और उनका मतलब पृथ्वीराज कपूर से था.

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे | Atal Path jam