Mukesh Khanna Interview: शक्तिमान पर जब लगा फ्लॉप का ठप्पा, छिन गई फिल्में, टीवी बना आखिरी सहारा

Mukesh Khanna Interview: शक्तिमान एक्टर मुकेश खन्ना को टीवी सीरियल महाभारत के भीष्म पितामह के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. लेकिन एक पुराने इंटरव्यू में उन पर फ्लॉप का ठप्पा लगने के दर्द को समझा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mukesh Khanna Interview: एक पुराने इंटरव्यू में जब छलका था शक्तिमान का दर्द
नई दिल्ली:

Mukesh Khanna Interview: कुछ ऐसे कलाकार होते हैं जिनके काम को आप कभी भूल नहीं सकते. लेकिन फिर भी उनको अपनी पहचान बनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि एक्टर रातों रात फेम हासिल करते हैं. पर अगली मूवी के साथ बना बनाया नाम भी बिगड़ जाता है. शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना भी ऐसे ही एक कलाकार हैं. जिन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर मिले. लेकिन आधी फिल्में भी पूरी नहीं बन सकीं थीं और उनसे हर मौका छिनता चला गया. इसके बाद महाभारत सीरियल ने उनके करियर में नई जान फूंकी.

जब शक्तिमान पर लगा फ्लॉप का ठप्पा

शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना का पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू में प्रसार भारती के आर्काइव्ज में आज भी सुरक्षित है. जिसके कुछ अंश शेयर किए हैं प्रसार भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से. इस इंटरव्यू में वो अपने करियर के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. मुकेश खन्ना इस इंटरव्यू में कहते हैं कि उनकी पहली फिल्म के बाद उन्हें एक साथ दस से पंद्रह फिल्मों के ऑफर मिले थे. जिसमें से अधिकांश में उनका लीड रोल था. लोगों को उनकी एक्टिंग भी बहुत पसंद आई थी. इसलिए डायरेक्टर्स भी उनकी कामयाबी को कैश करना चाहते थे.

जब शक्तिमान से छिन गई फिल्में

शक्तिमान मुकेश खन्ना ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली फिल्म के बाद करीब चार पांच फिल्में और रिलीज हुई थीं. लेकिन वो सारी फ्लॉप हो गईं. इन फ्लॉप फिल्मों की वजह से उन पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया. जिसके बाद प्रोड्यूसर्स ने बाकी फिल्में या तो उनसे छीन लीं या फिर उन पर आगे काम ही नहीं किया. बता दें कि मुकेश खन्ना बाद में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल महाभारत में बतौर भीष्म पितामह नजर आए थे. इस कैरेक्टर ने उन्हें घर घर में पॉपुलर बना दिया था. इसके बाद शक्तिमान ने तो उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: 1300 माफिया की लिस्ट तैयार, योगी स्टाइल में एनकाउंटर ? | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article