जब शाहरुख खान ने अबराम और आराध्या बच्चन की जोड़ी को बताया था बेस्ट, अमिताभ बच्चन ने ऐसे किया था रिएक्ट

शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को भी एक्टर बनाना चाहते हैं. उन्होंने एक बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान अबराम की जोड़ी किसके साथ बेस्ट होगी बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब शाहरुख खान ने अबराम और आराध्या की जोड़ी को बताया था बेस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख का जलवा हर जगह है. शाहरुख खान को सिर्फ लोग इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद करते हैं. इसी वजह से जब भी कोई शाहरुख खान की फिल्म आती है तो लोग दीवाने हो जाते हैं. शाहरुख की तरह उनके दोनों बच्चे भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं. जहां सुहाना एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं वहीं आर्यन डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं. अब भारी है छोटे उस्ताद यानी अबराम की. अबराम अभी काफी छोटे हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है. हर कोई उनका दीवाना है. शाहरुख खान अपने बेटे अबराम को भी एक्टर बनाना चाहते हैं. उन्होंने एक बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान अबराम की जोड़ी किसके साथ बेस्ट होगी बताया था.

आराध्या के साथ होगी बेस्ट जोड़ी

शाहरुख खान ने एक बार फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनके बेटे अबराम और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन की जोड़ी बेस्ट होगी. अभी आराध्या और अबराम दोनों ही छोटे हैं. आगे चलकर दोनों क्या करते हैं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन शाहरुख के इस प्रिडिक्शन पर बिग बी ने रिएक्ट किया था.

बिग बी ने ऐसे किया था रिएक्ट

एक इवेंट में अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान के प्रिडिक्शन या कमेंट के बारे में रिएक्शन पूछा था. इसके जवाब में बिग बी ने कहा- उनके मुंह में घी चक्कर, दूध मलाई जितना सब हो. बिग बी का रिएक्शन देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. उन्हें भी लग रहा है कि अबराम और आराध्या की जोड़ी परफेक्ट होने वाली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी हाल ही में रिलीज हुई है. वहीं शाहरुख खान आखिरी बार डंकी में नजर आए थे. उसके बाद से उन्होंने अपने किसी प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.

Featured Video Of The Day
Nikki Dowry Murder Case: दहेज के लिए बहू से बर्बरता! Noida की निक्की को इंसाफ कब? | NDTV India
Topics mentioned in this article