बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे पुरुष एक्टर बन गए हैं, जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला के रेड कार्पेट पर कदम रखा है. शाहरुख ने यहां इंडिया के पॉपुलर और सेलेब्स के फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन ऑल ब्लैक कॉस्ट्यूम में नजर आए थे. अब पूरी दुनिया में शाहरुख खान का डंका बज रहा है. 'किंग खान' जहां भी जाते हैं या किसी भी बात करतें हैं, अपनी छाप छोड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था बेहतरीन एक्टर जयदीप अहलावत के साथ, जब उन्होंने शाहरुख से यह एक सवाल पूछा था. जयदीप ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके इस सवाल का किंग खान ने क्या जवाब दिया था.
जयदीप को शाहरुख की सलाह
विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म कमांडो में खौफनाक विलेन का किरदार कर चुके जयदीप अहलावत ने अपने हालिया इंटरव्यू में शाहरुख खान पर बोला है. एक्टर ने बताया, 'जब खान साहब से मेरी मुलाकात हुई थी, तो मैंने उनसे पूछा था कि खान साहब 20-22 साल हो गये यह स्टारडम देखते हुए और आप तो दिल्ली वाले हैं, कभी फैंस पर गुस्सा नहीं आता, कभी भड़ास निकालने का मन नहीं करता, तो उन्होंने मुझसे कहा कि इन्होंने (फैंस) ऐसा कुछ भी नहीं किया, जो इनको डांट पड़े, बल्कि मैंने कुछ ऐसा दिया है इन्हें, ऑनस्क्रीन जिसकी वजह से यह सब कर रहे हैं, अगर किसी की गलती है तो वो मेरी है, अगर मैं यह सब नहीं करता तो ये मेरे पास आते भी नहीं और ना ही मेरे घर के बाहर खड़े होते, ना मेरे संग फोटो खिंचवाते और ना ही हाथ मिलाने की कोशिश करते, जो गलती मैंने की है, उसके लिए मैं इनको नहीं डांट सकता, मन तो कभी मेरा भी करता है, आप कोशिश करते हो कि आप सामने वाले पर भड़ास ना निकालो, पर इंसान है और कभी-कभी हो जाता है इंसान से'.
शाहरुख-जयदीप की फिल्म
जयदीप को अभी तक शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में देखा गया है. इसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. अब कहा जा रहा है कि जयदीप बॉलीवुड के बादशाह की अपकमिंग फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं. किंग का निर्देशन पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी होंगी. शाहरुख अपनी इस फिल्म का नाम लेकर ऐलान भी कर चुके हैं. जयदीप फिलहाल सैफ अली खान के साथ फिल्म ज्वेल थीफ में दिख रहे हैं.