जब अनिल कपूर ने शाहरुख से मारी थी बाजी, इस फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई, किंग खान रह गए थे पीछे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उनके आगे बड़े-बड़े सितारे भी फीके पड़ गए हैं. शाहरुख ने साल 1992 की फिल्म दीवाना से अपने करियर की शुरुआत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर की इस फिल्म से पीछे रह गई थी शाहरुख खान की फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उनके आगे बड़े-बड़े सितारे भी फीके पड़ गए हैं. शाहरुख ने साल 1992 की फिल्म दीवाना से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती भी लीड रोल में थे. शाहरुख खान की पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई थी, लेकिन अनिल कपूर की फिल्म बेटा के आगे किंग खान की फिल्म फीकी पड़ गई थी. साल 1992 में ही अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा रिलीज हुई थी.

चला था अनिल कपूर का जादू

1992 की टॉप 2 फिल्मों को याद करें तो वह बेटा और दीवाना थीं. बेटा में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी की कमाल की एक्टिंग और भावनात्मक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था. सौतेली मां के प्रति बेटे के प्यार और मां के लालच की इस कहानी ने दर्शकों के आंखों को आंसुओं से भर दिया था. ये फिल्म 1992 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म ने कुल 21 करोड़ का कारोबार किया था.

बेटा के आगे दीवाना पड़ गई थी फीकी

साल की दूसरी सबसे सफल फिल्म थी दीवाना. जो कमाई के मामले में बेटा से पीछे रह गई थी. फिल्म में ऋषि कपूर, दिव्या भारती और नए चेहरे शाहरुख खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे, नदीम-श्रवण के संगीत ने दिलों को छुआ था. इस फिल्म को 4 करोड़ की लागत से बनाया था और इसने 18.88 करोड़ का बिजनेस किया था.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Pahalgam Attack को लेकर Faiz Khan ने Live Debate में क्या कह दिया?|Sydney Attack