ड्रग्स लेकर लगातार दो दिन तक सोते रह गए थे संजय दत्त, जब उठे तो...

सलमान खान के शो दस का दम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान के साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं. इस दौरान संजय दत्त अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब नशा करके सोते रह गए थे संजय दत्त
नई दिल्ली:

संजय दत्त एक मंझे हुए एक्टर हैं और उनके लाखों चाहने वाले है, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि नशे की लत की वजह से उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ बेहद मुश्किल में पड़ गई थी. उनके जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें उनके जीवन के इस हिस्से को भी दिखाया गया है. संजय दत्त खुद भी नेशनल टेलीविजन पर ये बता चुके हैं कि वह किस तरह ड्रग्स जैसे नशे के आदी हो चुके थे और फिर कैसे उन्होंने इससे तौबा किया.

खुद सुनाया ये किस्सा

सलमान खान के शो दस का दम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान के साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं. इस दौरान संजय दत्त अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं. संजय कहते हैं कि एक दिन मैं फुल नशा करके घर आया और सो गया. जब मैं सुबह 7-8 बजे के करीब उठा तो अपने घर के एक नौकर को बुलाया, जो सालों से घर पर काम करता था. मैंने उससे कहा कि मुझे कुछ खाने को दो बहुत भूख लगी है.

दो दिन तक सोते रहे संजय

संजय ने आगे बताया कि मेरी बात सुन नौकर रोने लग गया. जब मैंने उससे पूछा कि वो रो क्यों रहा है तो उसने कहा कि आज दो दिन बाद आप बोले हो और खाना मांगा है. दो दिन से आप सो रहे थे. इसके बाद संजय कहते हैं कि बस उसके बाद मैंने डग्स वगैरह का नशा एक दम छोड़ दिया. बस अब जिंदगी का नशा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP