'आप विवेक ओबेरॉय को कभी माफ नहीं करेंगे?,नाम सुनते ही कुछ ऐसा था सलमान खान का रिएक्शन

वीडियो में सलमान खान से पूछा जाता है, 'आप विवेक ओबेरॉय को कभी माफ नहीं करेंगे, राइट? इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'कौन विवेक ओबेरॉय, मैं नहीं जानता इसे'.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान आज भी कुंवारे हैं, वहीं ऐश्वर्या की एक बेटी और विवेक ओबेरॉय के दो बच्चे हैं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'दबंग' स्टार सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ ब्लॉकबस्टर है, लेकिन भाईजान की पर्सनल लाइफ में कई भूचाल आ चुके हैं. यही कारण है कि बॉलीवुड का टाइगर आज तक सिंगल है. ऐसा नहीं है कि 'सिकंदर' को प्यार नहीं मिला... मिले तो बहुत बस मुक्कमल नहीं हुए. पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक्टर का सबसे पॉपुलर पूर्व प्यार है, जिनकी वजह से सलमान यह भी नहीं जानते हैं कि विवेक ओबेरॉय कौन हैं. इस इंटरव्यू वीडियो में जब एक्टर से विवेक ओबेरॉय के बारे में पूछा गया तो देखें सलमान खान ने गुस्से में आकर क्या-क्या जवाब दिया है.


कौन विवेक ओबेरॉय ?
इस वीडियो में सलमान खान से पूछा जाता है, 'आप विवेक ओबेरॉय को कभी माफ नहीं करेंगे, राइट? इस पर सलमान ने जवाब दिया, 'कौन विवेक ओबेरॉय, मैं नहीं जानता इसे'. जब उनसे दोबारा विवेक का जिक्र किया जाता है, तो सलमान इंटरव्यू छोड़कर जाने की बात करते हैं. बता दें, सलमान खान और ऐश्वर्या राय साल 1998 में करीब आए थे और कुछ ही साल में इस पूर्व स्टार कपल का रिश्ता खत्म हो गया था. सलमान से अलग होने के बाद ऐश की मुलाकात फिल्म 'क्यों हो गया ना' के सेट पर विवेक से हुई और यहां से इनका अफेयर शुरू हो गया, जो ज्यादा दिन नहीं चला था. यहां से विवेक एक्टर सलमान की आंखों में खटकने लगे थे.
 

सलमान खान के अफेयर

सलमान का नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ समेत कई एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी. ऐश के बाद सलमान खान की जिंदगी में कैटरीना कैफ आई थीं. सलमान-कैटरीना का रिश्ता ज्यादा लंबा तो चला, पर दोनों अलग हो गये, क्योंकि विक्की कौशल ने स्टार से भरे इवेंट में कैटरीना कैफ पर अपने प्यार की छाप छोड़ी और साल 2021 में उन्हें अपनी दुल्हन बनाकर घर ले गए. सलमान आज भी कुंवारे हैं. ऐश्वर्या राय की एक बेटी और विवेक ओबेरॉय के दो बच्चे हैं. वहीं, फैंस को अब कैटरीना कैफ के बच्चों का इंतजार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में मारे गए शुभम और मंजूनाथ के परिवार ने क्या कहा? जरूर सुने