सलमान खान ने शो पर जब कंगना रनौत को पहना दिया था लहंगा चोली, 'पंगा गर्ल' ने यूं किया था 'धक धक करने लगा' पर डांस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना लहंगा चोली पहनती हैं. जिस पर सलमान उनके हिम्मत की दाद देते हैं. इसके बाद सिर पर दुपट्टा रख पंगा गर्ल माधुरी दीक्षित के गाने धक धक करने लगा पर बिंदास अंदाज में डांस करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कंगना-सलमान का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं. कंगना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.  कंगना अक्सर बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स पर तीखे वार करती नजर आती हैं. कंगना रनौत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह एक थ्रोबैक वीडियो है, जब कंगना सलमान खान के शो 10 का दम पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान सलमान खान और उनके बीच जमकर मस्ती देखने को मिली थी. 

इस वीडियो को कंगना रनौत के फैन पेज kanganadaily नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना लहंगा चोली पहनती हैं. जिस पर सलमान उनके हिम्मत की दाद देते हैं. इसके बाद सिर पर दुपट्टा रख पंगा गर्ल माधुरी दीक्षित के गाने धक धक करने लगा पर बिंदास अंदाज में डांस करती हैं. वहीं सलमान खान भी खुद को इस गाने पर कंगना संग थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. कंगना और सलमान के इस वीडियो पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आई हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दोनों को साथ राजश्री फिल्म्स में आना चाहिए'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'कंगना कितनी प्यारी लग रही है...बहुत प्यारी'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'सलमान और कंगना के बीच केमिस्ट्री है'. वहीं कुछ फैन्स ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि दोनों की शादी कर लेनी चाहिए.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम