VIDEO: फ्रैक्चर हाथों से अवार्ड लेने पहुंची ऐश्वर्या को देख नजरें घूमाना भूल गए थे सलमान खान, ब्रेकअप के बाद भी था दीवानों सा हाल

वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी अवॉर्ड शो का वीडियो है, जिसमें ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड दिया जा रहा है और वह फ्रैक्चर हुए हाथ लेकर ये सम्मान लेने पहुंची हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय और सलमान खान का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार जितना मशहूर रहा ब्रेकअप के किस्से भी उतने ही आम रहे. हम दिल दे चुके सनम फिल्म रिलीज होने के बाद ये दोनों सितारे बेहद खूबसूरत अंदाज में एक साथ नजर आए थे. इसके अलावा दोनों अवॉर्ड शो में भी साथ परफॉर्म करते हुए खूब पसंद किए गए. लेकिन उसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने उनका दिल भी तोड़ा ही होगा. इतना ही नहीं, फैन्स को भी खूब निराश किया था. लेकिन क्या ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान, ऐश्वर्या राय को पहले की ही तरह चाहते थे. वायरल हो रहे पुराने वीडियो को देखकर तो कुछ ऐसा ही लगता है. लेकिन फैन्स के सवाल कुछ और हैं.

ऐश्वर्या को देखते रहे सलमान खान

किंग्स ऑफ बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी अवॉर्ड शो का वीडियो है, जिसमें ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड दिया जा रहा है और वह फ्रैक्चर हुए हाथ लेकर ये सम्मान लेने पहुंची हैं. उन्हें ये अवॉर्ड देने खुद श्रीदेवी मंच पर आई हैं. सामने सलमान खान बैठे नजर आते हैं, जिनकी नजरें सिर्फ ऐश्वर्या राय पर टिकी हुई हैं. श्रीदेवी ऐश्वर्या राय को अवॉर्ड देती हैं लेकिन हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से ऐश्वर्या राय वो ट्रॉफी पकड़ नहीं पाती हैं. इस पूरे वीडियो में कैमरा जितनी बार सलमान खान की तरफ जाता है वो सिर्फ ऐश्वर्या राय को देखते हुए ही पाए जाते हैं.

Advertisement

फैन्स ने पूछा सवाल

सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बाद ये खबरें आई थीं कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ उठाया था. इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह बिहेव करने के बाद, ऐसे देखना ठीक नहीं है. एक यूजर ने तो कमेंट सेक्शन में ये दावा भी कर दिया है कि दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिस वजह से ऐश्वर्या राय का हाथ फ्रैक्चर हुआ.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं