जब गर्लफ्रेंड के पापा ने पकड़ ली थी सलमान खान की चोरी, डर के मारे भाईजान का हो गया था बुरा हाल, जानें किस्सा

सलमान खान ने भले ही अब तक शादी न की हो, लेकिन उन्होंने कई अभिनेत्रियों को डेट किया है. सलमान की लव स्टोरी के चर्चे आज भी होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब गर्लफ्रेंड के पापा ने पकड़ ली थी सलमान खान की चोरी, डर के मारे भाईजान का हो गया था बुरा हाल, जानें किस्सा
सलमान खान की जब पकड़ी गई थी ये चोरी
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 17 में अपनी होस्टिंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सलमान वीकेंड के वार में कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगा रहे हैं. सलमान खान ने भले ही अब तक शादी न की हो, लेकिन उन्होंने कई अभिनेत्रियों को डेट किया है. सलमान खान की लव स्टोरी के चर्चे आज भी होते हैं. वहीं खुद सलमान ने एक बार अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक मजेदार खुलासा किया था. सलमान ने अपने शो 'दस का दम' में यह खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि किस तरह उनकी गर्लफ्रेंड के पापा ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था. 

जब पकड़ी गई थी सलमान खान की चोरी 

दरअसल, हुआ यूं था कि सलमान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए थे. उस समय उनकी गर्लफ्रेंड के मम्मी-पापा घर पर नहीं थे. गर्लफ्रेंड के मम्मी-पापा देर से लौटने वाले थे. हालांकि हुआ इसका उल्टा. वे जल्दी लौट आए और यह देखकर सलमान और उनकी गर्लफ्रेंड डर गए. सलमान डर के मारे अलमारी में जा छुपे. वे जल्दबाजी में जाकर अलमारी में छुप गए और मौका मिलते ही वहां से भागने वाले थे. लेकिन शायद अलमारी में धूल थी और इरीटेशन होने की वजह से सलमान को छींक आ गई.

गर्लफ्रेंड के पिता ने की 'भाईजान' की तारीफ 

गर्लफ्रेंड के पापा को भनक लग गई कि दाल में कुछ काला है और उन्होंने तुरंत सलमान को पकड़ लिया. सलमान डरे हुए थे, लेकिन गर्लफ्रेंड के पापा ने सलमान को डांटने की बजाय उनकी तारीफ की और कहा कि लड़का अच्छा है. इस तरह से सलमान जैसे-तैसे बच गए. हालांकि सलमान ने बताया नहीं कि वो गर्लफ्रेंड कौन थी, लेकिन किस्सा वाकई मजेदार था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Fire BREAKING: अल्कोहल से भरे टैंकर के पलटने से सड़क पर लगी भीषण आग | Raigarh