करीना को देखते ही इंप्रेस हो गए थे सैफ अली खान, कुछ ऐसे शुरू हुई थी बेबो और छोटे नवाब की लवस्टोरी

सैफ अली खान ने जब पहली बार करीना कपूर खान को देखा तो उनका क्या रिएक्शन था, यहां जानें...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैफ अली खान को पहली नजर में हो गया था करीना कपूर से प्यार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सैफ अली खान और करीना कपूर खान की स्टार जोड़ी के तो कई फैंस हैं. यह जोड़ी साथ में कई फिल्में भी कर चुकी है. सैफ-करीना दो बेटों के माता-पिता भी हैं और एक शानदार लाइफ जीते हैं. करीना एक्टर की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थी, जिनसे एक्टर का तलाक हो गया था. सैफ-अमृता का तलाक 2004 में हुआ था और इससे पहले सैफ की मुलाकात करीना से हो गई थी. साल 2003 में फिल्म आई एलओसी-कारगिल जहां सैफ ने पहली बार करीना को देखा था. शाहरुख खान के एक शो में सैफ ने करीना को पहली बार देखने का किस्सा शेयर किया था.  

जब सैफ ने पहली बार करीना को देखा

सैफ ने शाहरुख खान के शो में बताया, 'पहली बार जब मैंने करीना को देखा था, तो मैं फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, एक छोटी लड़की बैठी थी, मेकअप रूम के बाहर, और शायद देख रही थी, मेरी तरफ, शायद मेरी तरफ नहीं, मुझे लगा कि मेरी तरफ देख रही है, मैंने पूछा किसी से कि यह कौन है, तो किसी ने बताया कि यह करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर है, मुझे लगा कि बहुत खूबसूरत है, और तब से मुझे काफी अच्छी लगी, हम बहुत बार मिले है, ज्यादा बातचीत नहीं की, एक फिल्म की थी एलओसी उसमें ज्यादा बात नहीं हुई, ओमकारा में तो बिल्कुल बात नहीं हुई, फिल्म टशन में ज्यादा बातें हुईं और फिर धीरे-धीरे दोस्ती हुई'.

Advertisement

सैफ-करीना की शादी

इसके बाद शाहरुख ने करीना से पूछा, 'करीना जब तुम दीवार की ओर देख रही थीं, तो सच में सैफ को ही देख रही थीं?, इस पर करीना ने कहा 'सच कहूं तो मुझे बिल्कुल भी याद नहीं है'. बता दें, सैफ और करीना ने साल 2012 में शादी रचा ली और इस शादी से कपल के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं. सैफ-करीना साथ में कई फिल्में कर चुके हैं, जिसमें एलओसी कारगिल, ओमकारा, टशन के साथ-साथ एजेंट विनोद और कुर्बान भी शामिल हैं. एजेंट विनोद 23 मार्च 2012 में रिलीज हुई थी और कपल ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी रचा ली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Starvation: Israel Hamas Ceasefire के बीच गाजा में कैसे खाने को तरस रहे लोग? | EXCLUSIVE Report