जब कॉलेज जाते हुए सैफ अली खान ने एयर होस्टेस को डेट पर चलने के लिए कहा, मम्मी शर्मिला टेगौर ने खोल डाली करीना कपूर के पति की पोल

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में मम्मी शर्मिला टैगोर और बेटे सैफ अली खान की. दोनों करण जौहर के शो में पहुंचे हैं, जिसका मजेदार प्रोमो रिलीज हो चुका है. इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि इस शो पर आने से पहले सैफ अली खान ने मम्मी की डांट भी खाई थी

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
करण जौहर के शो में पहुंची मां शर्मिला टैगोर और बेटे सैफ की सुपरहिट जोड़ी
नई दिल्ली:

करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर अक्सर वही चेहरे नजर आते हैं जो पहले भी कुछ सीजन्स में आ चुके हैं. लेकिन ताजा सीजन में करण जौहर ऐसी कुछ जोड़ियों को ला रहे हैं जो ताजगी लिए शो पर अपनी प्रेजेंस दर्ज करवा रही हैं. ऐसी ही एक नई जोड़ी का प्रोमो रिलीज हो चुका है. ये जोड़ी है मम्मी शर्मिला टैगोर और बेटे सैफ अली खान की. दोनों करण जौहर के शो में पहुंचे हैं, जिसका मजेदार प्रोमो रिलीज हो चुका है. इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि इस शो पर आने से पहले सैफ अली खान ने मम्मी की डांट भी खाई थी. इसके बावजूद दोनों ने शो में खूब तड़का लगाया और यूजर्स को भी ये जोड़ी बेहद पसंद आई.

This episode looks fun. Saif and Sharmila Tagore for the new KWK episode
byu/SugarfreeJalebi inBollyBlindsNGossip

मम्मी से पड़ी डांट

इस शो का प्रोमो रेडिट पर भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर मम्मी और बेटे की इस नवाबी जोड़ी को इंट्रोड्यूज करते हैं. इसके बाद शुरू होता है बातचीत का सिलसिला. करण जौहर सवाल करते हैं कि शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान को आखिरी बार कब डांटा था. जिसके जवाब में सैफ अली खान कहते हैं सेट पर आने से ही कुछ देर पहले. इसके बाद कुछ और मजेदार सवालों का दौर चलता है. इस बीच करण जौहर, सैफ अली खान से उनकी पढ़ाई से जुड़ा किस्सा पूछते हैं जिसके बाद सैफ अली खान अपनी मम्मी को ये किस्सा बताने से भी रोकते हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पाते. प्रोमो के आखिर में सैफ अली खान ये कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें सिर्फ खुद का शो चाहिए.

 शर्मिला टैगोर ने सुनाया एयर होस्टेस का किस्सा 

 कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर ने अपने नवाबजादे के लव लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाएं. शर्मिला टैगोर से सैफ अली खान के कॉलेज के दिनों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सैफ यूनिवर्सिटी गए ही नहीं. उन्होंने एयर होस्टेस को बाहर डेट पर जाने के लिए कहा और उसी के साथ बाहर चले गए. फिर शर्मिंदा होकर सैफ ने कहा, 'मुझे अपना खुद का एपिसोड चाहिए यार'.

ताजगी भरी जोड़ी

जिस तरह सैफ अली खान और सारा अली खान ने इस शो पर आकर चार चांद लगाए थे. उसी तरह ये नई जोड़ी भी यूजर्स को खासी पसंद आ रही है. एक यूजर ने रेडिट पर लिखा कि करण जौहर के शो पर फ्रेश जोड़ी दिख रही है. कुछ यूजर्स ने शर्मिला टैगोर की तारीफ करते हुए लिखा है कि उन्हें देखने और सुनने का मौका फिर मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat