जब रूपा डाकू ने संजय दत्त को गोद में लेकर सुनील दत्त से पूछा, 'इसको किडनैप किया तो कितने दोगे'

इस एक्टर को अपने डाकू के किरदारोंके लिए पहचाना जाता है. एक बार ये फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो सेट पर असली डाकू रूपा आ गया और उसने कुछ इस तरह उन्हें डराने की कोशिश की लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से अपने बेटे को सुरक्षित निकाल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में नजर आ रहे इस स्टार किड की हुई थी किडनैपिंग की कोशिश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए अक्सर कपिल शर्मा के शो में जाते हैं. शो में कपिल शर्मा सेलेब्स के साथ मस्ती तो करते ही हैं साथ ही कई ऐसे राज भी सामने आते हैं जिससे फैंस अनजान रहते हैं. संजय दत्त एक बार कपिल शर्मा को शो में अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' के प्रमोशन के लिए गए थे. जहां पर फिल्म की टीम के साथ कपिल शर्मा ने खूब मस्ती की. इस दौरान संजय दत्त एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसके बारे में सुनकर हर कोई चौंक गया. संजय दत्त ने बताया कि बचपन में एक बार डाकुओं ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी. अगर संजय दत्त के बर्थडे की बात करें तो यह 29 जुलाई को आता है. इस साल वह 66 साल के हो गए हैं. 

कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछा कि एक अफवाह है कि आपके पिता सुनील दत्त की फिल्म मुझे जीने दो की शूटिंग के दौरान डाकुओं ने आपको किडनैप कर लिया था. इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा कि डाकुओं ने मुझे किडनैप करने का प्लान बनाया था लेकिन वो सक्सेसफुल नहीं हो पाया था. संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने कोशिश की. उन दिनों रूपा डाकू ऑपरेट किया करता था. वो दत्त साहब से मिले थे जब मैं उस समय बच्चा था.

पापा सुनील दत्त के साथ संजय दत्त

संजय दत्त ने कहा कि उन्होंने मुझे अपनी गोद में बैठाया और दत्त साहब से पूछा आप फिल्म बनाने में कितना पैसा लगा रहे हो. उन्होंने जवाब दिया कि 15 लाख. उसके बाद उन्होंने मेरे पिता से पूछा अगर हम इस बच्चे को किडनैप कर लें तो आप हमें कितना पैसा देंगे. मेरे पिता उस समय स्मार्टली हंसे और मुझे उनकी गोद से वापस ले लिया. उस दिन शूटिंग कैंसिल हो गई और अगले दिन ही उन्होंने मुझे और मेरी मां को बॉम्बे वापस भेज दिया. तो वो अफवाह आधी सच है. मैं किडनैप नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने प्लान बनाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Debate in Parliament: 26 का बदला 103 से ले लिया ऐसे | Operation Mahadev
Topics mentioned in this article